KL Rahul's captaincy: मौजूदा वक़्त में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टीम के नियमित कप्तान हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में टीम के नियमित उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) टीम की कमान संभालते हैं. केएल राहुल ने कई अहम मैचों में भारत के लिए कप्तानी की है. बांग्लादेश के खिलाफ खले जा रहे पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं. इस मैच में राहुल की कप्तानी में चेतेश्वर पुजारा ने रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाया. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज़ शतक जड़ा. इसके अलावा भी राहुल की कप्तानी में कई बड़े शतक आए हैं.
शुभमन गिल का पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक
शुभमन गिल ने अपना पहला इंटरनेशनल केएल राहुल की कप्तानी में खेलते हुए ज़िम्बाब्वे के खिलाफ लगाया था. इसी साल ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के आखिरी मैच में गिल ने 97 गेंदों में 130 रनों की पारी खेली थी.
विराट कोहली का 71वां और 72वां शतक
एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 1019 दिनों बाद अपना पहला शतक लगाया था. कोहली का यह 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक था. उनके इस शतक का लंबे वक़्त से इंतज़ार किया जा रहा था. इस मैच में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथ में थी.
बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच में विराट कोहली ने अपना 72वां अंतर्राष्ट्रीय और 44वां वनडे शतक लगाया था. इस मैच में केएल राहुल चोटिल रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे थे.
ईशान किशन का दोहरा शतक
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में ईशान किशन ने रिकॉर्ड तोड़ दोहरा शतक लगाया था. ईशान ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. ईशान ने 131 गेंदों में 210 रनों की पारी खेली थी.
शुभमन गिल का पहला शतक, पुजारा का लंबे वक़्त बाद शतक
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं. इस मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने अपना पहला टेस्ट लगाया. गिल ने 152 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली.
गिल के बाद चेतेश्वर पुजारा ने भी इस मैच में शतक जड़ा. पुजारा ने टेस्ट में करीब चार साल बाद शतक लगाया. पुजारा का यह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक था. उन्होंने 130 गेंदों में 102* रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें...
Watch: शतक पर चेतेश्वर पुजारा से ज़्यादा खुश हुए विराट कोहली, इस तरह मनाया जश्न, वीडियो वायरल