MS Dhoni In ICC Tournaments: पूर्व भारतीय खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) क्रिकेट के सबसे कामयाब कप्तानों में गिने जाते हैं. दरअसल, आंकड़े भी इस बात की तस्दीक करते हैं. कप्तान के तौर पर महेन्द्र सिंह धोनी के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 9 आईसीसी टूर्नामेंट्स (ICC Tournaments) में टीम इंडिया की कप्तानी की है. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम किया है.
कप्तान के तौर पर 'सुपरहिट' रहे माही
महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा कपिल देव एकमात्र भारतीय कप्तान हैं, जिसकी कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट जीत पाई है. भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 1983 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था, कपिल देव उस भारतीय टीम के कप्तान थे. महेन्द्र सिंह धोनी और कपिल देव के अलावा कोई भारतीय कप्तान आईसीसी टूर्नामेंट्स नहीं जीत सके हैं. हालांकि, कप्तान के तौर पर विराट कोहली का रिकार्ड्स शानदार है, लेकिन बतौर कप्तान विराट कोहली आईसीसी टूर्नामेंट्स जीतने में नाकाम रहे.
माही जैसा कोई नहीं, आंकड़े कर रहे तस्दीक
वहीं, महेन्द्र सिंह धोनी की बात करें तो इस खिलाड़ी को साल 2007 T20 वर्ल्ड कप के लिए पहली बार कप्तान बनाया था, टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को जीतने में कामयाब रही. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर-1 बनी. इसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप 2011 अपने नाम किया. इसके अलावा टीम इंडिया साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती, उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थे. इस तरह महेन्द्र सिंह धोनी एकमात्र कप्तान हैं, जिसकी कप्तानी में टीम T20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती हो.
ये भी पढ़ें-