रसेल से हमेशा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रखना सही नहीं: दिनेश कार्तिक
मुंबई इंडियंस के हाथों 9 विकेट से हारकर प्लेऑफ से बाहर होने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि हर बार आंद्रे रसेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि विस्फोटक बल्लेबाल आंद्रे रसेल से हमेशा अच्छी पारी की उम्मीद करना सही नहीं है. कोलकाता को इंडियन प्रीमियर लीग के अपने अंतिम लीग मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों नौ विकेट से हार मिली.
कार्तिक ने मैच के बाद कहा, "पहले छह ओवर गुजर जाने के बाद हम लय हासिल नहीं कर पाए. नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से टीम मुसीबत में पड़ती गई."
उन्होंने रसेल को ऊपर न भेजे जाने के फैसले का बचाव करते हुए कहा, "आंद्रे रसेल के पास ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका था लेकिन हर बार उनसे उम्मीद रखना सही नहीं है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया."
कार्तिक ने अपने फैंस को भरोसा दिलाया कि टीम अगले सीजन में अपने प्रदर्शन में शानदार सुधार करेगी.
उन्होंने कहा, "हमारे लिए यह अच्छा सीजन नहीं रहा. कई सारे ऐसे क्षेत्र है, जहां हमें सुधार करने की जरूरत है. मुझे विश्वास है कि अगले साल हम मजबूती से वापसी करेंगे."
दूसरी तरफ इस जीत से शीर्ष स्थान के साथ लीग चरण का समापन करने वाली मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की सामूहिक प्रयास की सराहना की है.
रोहित ने कहा, "मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि हम टीम प्रयासों से जीते. हम कुछ खिलाड़ियों पर ही निर्भर नहीं रहे. जरूरत पड़ने पर सभी ने योगदान दिया."