Unique Cricket Rules: बोल्ड होने के बाद अगर गेंदबाज ने नहीं की अपील, क्या आउट होगा बैट्समैन?
Cricket Rules: क्रिकेट में बढ़ते वक़्त के साथ नए-नए नियम देखने को मिल रहे हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि अगर विकेट पर अपील न की जाए तो क्या होगा? आइए जानते हैं.

Unique Cricket Rules Wicket Appeal: बढ़ते वक़्त के साथ क्रिकेट के चहाने वालों की संख्या बढ़ रही है. 16वीं शताब्दी के करीब शुरू होने वाले इस खेल में अब तक बहुत बदलाव हो चुके हैं. क्रिकेट में अब कई नए नियम और तकनीक आ चुकी हैं. लेकिन अभी भी क्रिकेट में कई ऐसे नियम हैं जो सुनने में कुछ अजीब लगते हैं. क्रिकेट खेल में अगर कोई गेंदबाज़ बल्लेबाज़ को आउट कर दे और वो आउट की अपील न करे तो उसे आउट नहीं दिया जाएगा.
क्रिकेट के खेल में किसी भी विकेट के लिए गेंदबाज़ या फील्डिंग टीम का अपील करना ज़रूरी होता है. जब तक गेंदबाज़ या फील्डिंग टीम विकेट के लिए अपील नहीं करती है, तबतक अंपायर बल्लेबाज़ को आउट नहीं देता है. यहां तक कि ऐसा भी होता है आउट करार दिए जाने के बाद भी अगर गेंदबाज़ या फील्डिंग टीम अपनी अपली वापस ले लेती है तो बल्लेबाज़ को नॉटआउट कर दिया जाएगा.
क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई मौके आए, जब फील्डिंग टीम या गेंदबाज़ ने अपनी अपील वापस और बल्लेबाज़ को नॉटआउट दे दिया गया. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी ऐसा कर चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपील वापस लेकर बल्लेबाज़ को नॉटआउट रहने दिया था. धोनी ने इंग्लिश बल्लेबाज़ इयान बेल के लिए अपनी अपील वापस ली थी.
क्यों धोनी ने वापस ली थी अपील?
2011 में भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ इयान बेल कुछ विवादित तरीके से आउट हो गए थे. बेल ने शॉट खेला और रन लेने के लिए भागे. इस दौरान भारतीय फील्डर प्रवीण कुमार ने गेंद बिल्कुल बाउंड्री के करीब रोक दी. लेकिन बेल को ऐसा लगा कि चौका हो गया और उन्होंने अपनी क्रीज़ पूरी नहीं की.
फील्डर ने गेंद फेंकी और विकेटकीपर धोनी ने बेल को क्रीज़ से बाहर देख स्टंप की गिल्लियां बिखेर दीं. इसके बाद टी ब्रेक हो गया और इस विकेट के बहुत खराब माना जा रहा था. जब धोनी को पूरा माजरा पता चला तो उन्होंने टी ब्रेक से वापस आने के बाद अपनी अपील वापस ले ली और इयान बेल एक बार फिर नॉटआउट रहते हुए बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आए.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

