T20 World Cup 2022: नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने यूएई को 111 रन पर रोका, बास डी लीडे ने चटकाए 3 विकेट
UAE vs NED: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे मैच में यूएई और नीदरलैंड्स आमने-सामने हैं.
![T20 World Cup 2022: नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने यूएई को 111 रन पर रोका, बास डी लीडे ने चटकाए 3 विकेट United Arab Emirates vs Netherlands T20 World Cup 2022 2nd Match Group A UAE vs NED T20 World Cup 2022: नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने यूएई को 111 रन पर रोका, बास डी लीडे ने चटकाए 3 विकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/16/a996a91d1226bcaa8e78bad7032ae5631665914448501300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
United Arab Emirates vs Netherlands: आज (16 अक्टूबर) से टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज हो चुका है. श्रीलंका और नामीबिया के बीच हुए पहले मुकाबले के बाद गीलॉन्ग के साइमंड स्टेडियम में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और नीदरलैंड्स (Netherlands) आमने-सामने हैं. यहां नीदरलैंड्स के गेदंबाजों ने यूएई के बल्लेबाजों को निर्धारित 20 ओवरों में महज 111 रन ही बना दिए. बास डी लीडे ने तीन विकेट चटकाए.
यूएई के कप्तान ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. यूएई ने धीमी लेकिन मजबूत शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज चिराग सुरी 20 गेंद पर 12 रन बनाकर वान डेर मर्व का शिकार बने. 33 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद सलामी बल्लेबाज मोहम्मद वसीम (41) ने काशिफ दाउद (15) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. इसके बाद वृत्य अरविंद ने भी 21 गेंद पर 18 रन की पारी खेली. यह चारों बल्लेबाज दहाई के अंक तक तो पहुंचे लेकिन सभी ने जितने रन बनाए उससे ज्यादा गेंदें खेली. नतीजा यह हुआ कि टीम का रन रेट पूरे वक्त 6 के ऊपर नहीं जा सका.
अन्य बल्लेबाज इक्का-दुक्का रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जावर फरीद (2), बासिल हमीद (4), कप्तान रिजवान (1) और अयान अफजल खान (5) कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. यूएई की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 111 रन ही बना सकी. नीदरलैंड्स की ओर से बास डी लीडे ने 3 और फ्रेड क्लासेन ने 2 विकेट चटकाए. टिम प्रिंगल और रोल्फ ने एक-एक विकेट हासिल किया.
यह भी पढ़ें...
T20 World Cup 2022: दांव पर है 46 करोड़ रुपए की प्राइज मनी, जानिए किसे मिलेगा कितना पैसा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)