Suryakumar Yadav for Saurabh Netravalkar: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 11वां मैच 6 जून को खेला गया. यह मैच अमेरिका और पाकिस्तान के बीच खेला गया. डलास के ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच को अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर में जीत लिया. यह पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में पहला मैच था. वहीं, अमेरिका इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेल रहा था. आपको बता दें कि अमेरिका अपने दोनों मैच जीतने में सफल रहा है.


इस मैच में अमेरिकी गेंदबाज नास्तुष केन्जीगे के अलावा सौरभ नेत्रवाल्कर ने भी शानदार गेंदबाजी की. सौरभ नेत्रवाल्कर ने पाकिस्तान की पहली पारी में अपने स्पेल में 4.50 की इकॉनमी से 18 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके बाद सुपर ओवर में भी उन्होंने 9 की इकॉनमी से 9 रन देकर पाकिस्तान का एक विकेट लिया. जिसके बाद अमेरिका ने यह मैच शानदार तरीके से जीत लिया. सौरभ की शानदार गेंदबाजी को देखकर सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर उनके लिए एक शानदार स्टोरी पोस्ट की, जो अब वायरल हो रही है.


सूर्यकुमार ने मराठी में सौरभ को कहा भाई
7 जून सुभा लगभग 7:30 बजे के आसपास सूर्यकुमार यादव ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की. जिसमें सौरभ नेत्रवाल्कर की सेलिब्रेशन की तस्वीर थी. इसके साथ ही सूर्यकुमार ने उस स्टोरी पर सौरभ और अमेरिकी खिलाड़ी हरमीत सिंह के लिए एक मैसेज भी लिखा. सूर्यकुमार ने लिखा- "हरमीत सिंह पाजी आराम से #मैजिक". इसके बाद उन्होंने मराठी में लिखा- "सौरभ नेत्रवाल्कर तुला मनाला भाऊ". इसके बाद सूर्यकुमार ने लिखा- "आपके और आपके परिवार के लिए बहुत खुश हूं"


सौरभ नेत्रवाल्कर इंटरनेशनल प्रोफाइल
सौरभ नेत्रवाल्कर भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर हैं. उन्होंने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेली और 2010 में भारत की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रहे. अब तक सौरभ नेत्रवाल्कर ने अमेरिका के लिए 77 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन 77 मैचों में उन्होंने 4.45 की इकॉनमी से 102 विकेट लिए हैं. जिसमें उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 मैचों में 3.96 की इकॉनमी से 73 विकेट लिए हैं. जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 29 मैचों में 6.62 की इकॉनमी से 29 विकेट लिए हैं.


ये भी पढ़ें-
USA vs PAK: अमेरिका ने उठाया पाकिस्तान की लापरवाही का फायदा, बाबर ने मानसिकता को माना हार का कारण!