USA vs Canada: अमेरिका और कनाडा के बीच 180 साल पुरानी है 'जंग', अब टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने
T20 World Cup 2024 USA vs Canada: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह 180 साल पुरानी लड़ाई है.
USA vs Canada 180 Years Old Rivalry: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबाल कनाडा और मेज़बान अमेरिका के बीच खेला जा रहा है. 2024 में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के ज़रिए दोनों टीमें टूर्नामेंट में डेब्यू कर रही हैं. लेकिन ऐसा नहीं हैं कि दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने हैं. दरअसल दोनों टीमों की लड़ाई तो 180 साल पुरानी है. इसी लड़ाई को जारी रखते हुए दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आईं.
कनाडा और अमेरिका वो देश माने जाते हैं, जिनके बीच पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला गया था. सितंबर 1844 में कनाडा के मैनहेटन क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच तीन दिन चले मुकाबले में कनाडा ने 23 रनों से जीत दर्ज की थी.
दोनों टीमों ने की टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत
ऐसा माना जाता है कि दोनों टीमों ने 180 साल पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की और अब 02 जून 2024 को दोनों टीमों ने टी20 विश्व की शुरुआत की. दोनों बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला डलास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में अमेरिका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है, जबकि कनाडा को पहले बैटिंग करने का निमंत्रण मिला है.
पहली बार हो रहा है 20 टीमों वाला टी20 वर्ल्ड कप
बता दें कि इस बार टी20 विश्व कप का 9वां संस्करण खेला जा रहा है. इससे पहले खेले गए किसी भी संस्करण में 20 टीमों ने हिस्सा नहीं लिया. लेकिन इस बार यानी 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार के टूर्नामेंट में तीन टीमें डेब्यू कर रही हैं. डेब्यू करने वाली टीमों में अमेरिका, कनाडा और युगांडा शामिल हैं.
वहीं इस टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार ऐसा हो रहा कि जब दो बोर्ड मिलकर टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहे हैं. 2024 टी20 वर्ल्ड के लिए वेस्टइंडीज़ और अमेरिका को मेज़बान बनाया गया है. मेज़बान होने के नाते अमेरिका टूर्नामेंट खेलने के लिए डायरेक्ट एंट्री मिली है.
ये भी पढ़ें...
USA vs Canada: अमेरिका ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी कनाडा, देखें कैसी है दोनों की प्लेइंग इलेवन