बिग बैश लीग से जुड़ने वाले पहले भारतीय बने उन्मुक्त चंद, आरोन फिंच की टीम मेलबर्न रेनेगेड्स का होंगे हिस्सा
उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) अब ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट लीग बिग बैश (Big Bash League) में खेलते नज़र आएंगे. वह बिग बैश लीग खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बनने जा रहे हैं.
Unmukt Chand Will Play Big Bash League: 2012 में अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) जिताने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) अब ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट लीग बिग बैश (Big Bash League) में खेलते नज़र आएंगे. वह बिग बैश लीग खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बनने जा रहे हैं. उन्होंने बिग बैश के 2021-22 सीज़न के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) की अगुवाई वाली मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के साथ करार किया है. हालांकि, 28 साल के उनमुक्त भारतीय क्रिकेट से अपना नाता तोड़ चुके हैं और अब वह अमेरिका के लिए खेलते हैं.
उनमुक्त ने 2012 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताया था. उन्होंने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी भी खेली थी, और इसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहा जाने लगा था. इंडिया-ए के पूर्व कप्तान उन्मुक्त कभी भी भारतीय सीनियर टीम के लिये नहीं खेले, लेकिन आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के सदस्य रहे. उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक घरेलू क्रिकेट खेला.
भारत को 2012 में अंडर 19 विश्व कप दिलाने वाले उन्मुक्त ने कहा, "मैं बहुत रोमांचित हूं. मेलबर्न टीम का हिस्सा बनकर अच्छा लग रहा है. मैं हमेशा से बिग बैश देखता आया हूं और मेरे लिये यह अच्छा क्रिकेट खेलने का सुनहरा मौका है. ऑस्ट्रेलिया में खेलने में हमेशा मजा आता है. मैंने सुना है कि मेलबर्न में काफी भारतीय हैं और दर्शक मैच देखने भी आते हैं तो यहां खेलने में मजा आयेगा."
बता दें कि उन्मुक्त फिलहाल अमेरिका में बसे हैं और पिछले महीने माइनर क्रिकेट लीग में उनकी टीम सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स विजयी रही. उन्हें प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना गया.