MLC 2024: मेजर लीग क्रिकेट 2024 (Major League Cricket) की शुरुआत 5 जुलाई से हो चुकी है. पहले दिन हुए दूसरे मैच में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स (LAKR) का सामना टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) से हुआ. इस मैच में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स की टीम ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाए, लेकिन जवाब में टेक्सास की टीम 150 रन ही बना पाई. इस बीच नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने 45 गेंद में 68 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्मुक्त ने इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए. यह वही भारतीय मूल का खिलाड़ी है, जिसे USA की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिल पाई थी.


दरअसल उन्मुक्त चंद नाइट राइडर्स के लिए तीसरे ओवर में ही बैटिंग करने आ गए थे क्योंकि सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. जब भारतीय मूल का यह खिलाड़ी 5 रन बनाकर खेल रहा था तभी उन्होंने नवीन उल हक की गेंद पर ऐसा गगनचुंबी छक्का लगाया कि हर कोई देखता ही रह गया. पारी के इस चौथे ओवर में उन्मुक्त चंद ने नवीन के ओवर में कुल 14 रन बटोरे थे. अंत में उनकी 68 रन की परी नाइट राइडर्स के बहुत काम आई.






उन्मुक्त चंद को कितने पैसे मिलते हैं?


बता दें कि उन्मुक्त चंद पिछले साल भी लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के लिए खेले थे. उन्हें एक सीजन खेलने के लिए यूएस करेंसी में 65 हजार डॉलर्स मिलते हैं. भारतीय करेंसी में यह रकम करीब 54 लाख रुपये के बराबर है. इस टीम के कप्तान सुनील नरेन हैं, जिन्होंने IPL 2024 में 180 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए थे. LAKR के पिछले साल के प्रदर्शन की बात करें तो यह टीम MLC के सबसे पहले सीजन की प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही थी. 2023 में नाइट राइडर्स पांच मुकाबलों में से सिर्फ एक जीत दर्ज कर सकी.


2012 में भारत को बनाया था अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन


बहुत कम लोग जानते होंगे कि जब 2012 में भारत तीसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप में चैंपियन बना तब उन्मुक्त चंद ही टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे. उस समय भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. उस विश्व कप में उन्मुक्त चंद टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे. उन्होंने 6 मैचों में 49.2 की औसत से 246 रन बनाए थे.


यह भी पढ़ें:


WATCH: शर्म, हया और ये अदा... वाइफ लगी शेरवानी संवारने तो शर्म से सूर्यकुमार यादव...