अंडर 19 के पूर्व कप्तान की भारत को चेतावनी, बोले- मेरा गोल देश के खिलाफ खेलना था
Unmukt Chand: भारत के खिलाफ खेलने पर उन्मुक्त चन्द ने कहा कि यह वास्तव में अजीब होगा. लेकिन मुझे लगता है कि जब से मैंने भारत से संन्यास लिया है, मेरा अगला टारगेट हमेशा भारत के खिलाफ खेलना था
Unmukt Chand On Team India: भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 अपने नाम किया था. इस भारतीय टीम के कप्तान उन्मुक्त चन्द थे. लेकिन इस वर्ल्ड कप की कामयाबी को उन्मुक्त चन्द डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में नहीं दोहरा सके. लिहाजा, भारतीय की सीनियर टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला, साथ ही आईपीएल में बहुत कम अवसर मिले. इसके बाद उन्मुक्त चन्द ने बड़ा फैसला लिया. दरअसल, यह खिलाड़ी सितंबर 2021 में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह अमेरिका में शिफ्ट हो गया.
भारत के खिलाफ खेलते नजर आएंगे उन्मुक्त चन्द
उन्मुक्त चन्द लगातार अमेरिकी क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे हैं. फिलहाल, भारतीय मूल का यह खिलाड़ी आगामी टी20 वर्ल्ड की तैयारी कर रहा है. चूंकि वेस्टइंडीज के साथ अमेरिका टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी करेगा. लिहाजा, वेस्टइंडीज के साथ-साथ अमेरिका ने टूर्नामेंट के लिए ऑटोमेटिक क्वॉलीफाई कर लिया है. इस टूर्नामेंट में भारत और अमेरिका की टीमें 12 जून को आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. भारत के खिलाफ खेलने पर उन्मुक्त चन्द ने बड़ा बयान दिया है.
' मेरा लक्ष्य हमेशा भारत के खिलाफ खेलना था...'
टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेलने पर उन्मुक्त चन्द कहते हैं कि यह वास्तव में अजीब होगा. लेकिन मुझे लगता है कि जब से मैंने भारत से संन्यास लिया है, मेरा अगला लक्ष्य हमेशा भारत के खिलाफ खेलना था, और किसी भी तरह के बुरे इरादे से नहीं बल्कि मैं खुद को परखने के लिए उत्सुक हूं. भारत दुनिया की बेस्ट टीम है. लिहाजा. मैं भारत के खिलाफ खुद को परखना चाहूंगा. बताते चलें कि उन्मुक्त चन्द की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप 2012 जीता था. लेकिन अब उन्मुक्त चन्द अमेरिका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं.
ये भी पढ़ें-