IPL10: किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़े इशांत शर्मा
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम से जोड़ा है. इससे पहले सीजन 10 की नीलामी में इशांत को किसी भी फ्रेंचाईजी टीम ने नहीं खरीदा था.
सीजन 10 के लिए इशांत का बेस प्राइज दो करोड़ था. सीजन 9 में इशांत शर्मा राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट की टीम की ओर से खेलते थे. इससे पहले इशांत कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और डेक्कन चारजर्स की ओर से आईपीएल में खेल चुके हैं.
आईपीएल टूर्नामेंट में इशांत ने अब तक 70 मैच खेला है जिसमें 34.77 की औसत से 59 विकेट झटके हैं. सीजन 9 में इशांत का प्रर्दशन बेअसर रहा था. पिछले सीजन में इशांत ने चार मैचों में 148 रन खर्च कर सिर्फ 3 विकेट अपने नाम किया था.
इशांत शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अबतक कुल 77 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी-20 मैच खेला है. टेस्ट इशांत ने 36.93 की औसत से 218 विकेट अपने नाम किया है. वनडे मुकाबले में 30.98 की औसत से 115 विकेट जबकि टी-20 में 34.7 की औसत से 8 विकेट लिए हैं.