नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पुणे सुपरजॉइंट के बीच रविवार को खेले गए मैच में महेंद्र सिंह धोनी की फुर्ती को देखकर मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ी हैरान रह गए. विकेट के पीछे खड़े धोनी ने इतनी फुर्ती के साथ आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को स्टंप आउट किया कि वे खूद देखकर सन्न रह गए.



 



पारी के 11वें ओवर में गेंदबाजी करने आए इमरान ताहिर ने अपनी फिरकी में डिविलियर्स को इस तरह फंसया की वे आगे निकलकर खेलने को मजबूर हो गए, लेकिन डिविलियर्स इस गेंद को खेलने से पूरी तरह से चूक गए. डिविलियर्स जबतक वापस क्रिज में आते उतनी देर में धोनी ने चीते की फुर्ती से बेल्स को बिखेर दिया.  



 



इससे पहले धोनी ने बल्लेबाजी करते हुए भी टीम के लिए 28 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. बढ़ती उम्र के साथ धोनी आज भी विकेट के पीछे उतने ही तेज हैं जब वे टीम इंडिया में शामिल हुए थे. मौजूदा समय में विकेट के पीछे धोनी का कोई सानी नहीं है. 



 



 वीडियो: