एक्सप्लोरर
Advertisement
ये कैसा रिकॉर्ड बना गए राशिद और जेनिंग्स
ये कैसा रिकॉर्ड बना गए राशिद और जेनिंग्स
मुंबईः भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे है चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों खासतौर पर कप्तान विराट कोहली और जयंत यादव ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए लेकिन दूसरी तरफ इंग्लैंड के दो खिलाड़ी अपने नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा गए.
- लेग स्पिनर आदिल राशिद ने 192 रन देकर चार विकेट लिए. वह इंग्लैंड की तरफ से भारत के खिलाफ एक पारी में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. जेम्स एंडरसन ने 2007 में ओवल में 182 रन दिए थे.
- इतना ही नहीं राशिद किसी भी टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन लुटाने वाले तीसरे इंग्लिश गेंदबाज भी बन गए है. उनके पहले इयान बॉथम ने 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ और इयान पीबल्स ने 1930 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राशिद से अधिक रन लुटाए थे.
- दक्षिण अफ्रीका में जन्में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स पहली पारी में शतक जड़ने के बाद दूसरी पारी में पहली गेंद पर आउट हो गए. वह डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में ‘गोल्डन डक’ बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
- दक्षिण अफ्रीका ने एंड्रयू हडसन ने भी अपने टेस्ट डेब्यू पर शतक और शून्य का स्कोर बनाया था. भारत के गुंडप्पा विश्वनाथ और पाकिस्तान के मोहम्मद वसीम ने अपने पहले टेस्ट में पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शतक लगाया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बिजनेस
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion