Watch: सीएम योगी ने उठाया क्रिकेट बैट और लगा दिया जोरदार शॉट, लखनऊ में दिखा दिलचस्प नजारा
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने बल्ला उठाकर जोरदार शॉट भी लगाए.
![Watch: सीएम योगी ने उठाया क्रिकेट बैट और लगा दिया जोरदार शॉट, लखनऊ में दिखा दिलचस्प नजारा UP CM Yogi Adityanath Playing Cricket Video at Lucknow Ekana Cricket Stadium during All India Advocates Cricket Tournament Watch: सीएम योगी ने उठाया क्रिकेट बैट और लगा दिया जोरदार शॉट, लखनऊ में दिखा दिलचस्प नजारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/07/c74aefe044155c8d51b87c9ab0d18c791728270217251854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP CM Yogi Adityanath Playing Cricket Video: रविवार 7 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. जब वो लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंचे. जहां सीएम योगी आदित्यनाथ 36वें ऑल इंडिया एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में पहुंचे. वहां उन्होंने बल्ला उठाया और पिच पर बल्लेबाजी करने चले गए. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
सीएम योगी ने खेले शानदार शॉट्स
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में सीएम योगी ने कुछ गेंदों का सामना किया. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवा वस्त्र और सैंडल पहनकर क्रिकेट खेला. पिच पर जाते समय उनके चेहरे पर मुस्कान थी और उन्होंने शानदार शॉट्स खेले, जिसके बाद विकेटकीपर ने उनकी तारीफ में तालियां बजाईं.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath tries his hands in cricket as he attends 'All India Advocates Cricket Tournament', in Lucknow pic.twitter.com/GFj9vD4xX5
— ANI (@ANI) October 6, 2024
सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट के माध्यम से अपनी भावनाएं साझा कीं. उन्होंने लिखा, "आज लखनऊ में आयोजित 36वें ऑल इंडिया एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुआ. पिछले 10 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में खेल गतिविधियों का व्यापक विस्तार हुआ है."
उन्होंने आगे लिखा, "फिट इंडिया मूवमेंट' और 'एमपी खेल प्रतियोगिता' इसी बदलाव का प्रमाण हैं. मैं प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं."
आज लखनऊ में आयोजित 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 6, 2024
पिछले 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में देश में खेल गतिविधियों का विस्तार हुआ है। 'खेलो इंडिया', 'फिट इंडिया मूवमेंट' और 'सांसद खेलकूद… pic.twitter.com/dUUYzlt1jC
यह भी पढ़ें:
Watch: सिर्फ मुंबई ही नहीं, हर जगह चलता है रोहित शर्मा का 'सिक्का', ग्वालियर में जनता ने इस तरह से जीता दिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)