UP CM Yogi Adityanath Playing Cricket Video: रविवार 7 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. जब वो लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंचे. जहां सीएम योगी आदित्यनाथ 36वें ऑल इंडिया एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में पहुंचे. वहां उन्होंने बल्ला उठाया और पिच पर बल्लेबाजी करने चले गए. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.


सीएम योगी ने खेले शानदार शॉट्स
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में सीएम योगी ने कुछ गेंदों का सामना किया. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवा वस्त्र और सैंडल पहनकर क्रिकेट खेला. पिच पर जाते समय उनके चेहरे पर मुस्कान थी और उन्होंने शानदार शॉट्स खेले, जिसके बाद विकेटकीपर ने उनकी तारीफ में तालियां बजाईं.






सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट के माध्यम से अपनी भावनाएं साझा कीं. उन्होंने लिखा, "आज लखनऊ में आयोजित 36वें ऑल इंडिया एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुआ. पिछले 10 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में खेल गतिविधियों का व्यापक विस्तार हुआ है."


उन्होंने आगे लिखा, "'फिट इंडिया मूवमेंट' और 'एमपी खेल प्रतियोगिता' इसी बदलाव का प्रमाण हैं. मैं प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं."






यह भी पढ़ें:
Watch: सिर्फ मुंबई ही नहीं, हर जगह चलता है रोहित शर्मा का 'सिक्का', ग्वालियर में जनता ने इस तरह से जीता दिल