UP Warriorz Women vs Delhi Capitals Women: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 सीजन के आखिरी मुकाबले में आज (21 मार्च) यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर बने रहने के लिए यह मुकाबला दिल्ली की टीम को बेहतर अंतर से जीतना होगा. वहीं यूपी वारियर्स की टीम सत्र का आखिरी मैच जीतकर अपने अभियान का समापन करना चाहेगी. पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान की होड़ को अगर छोड़ दिया जाए तो इस मैच का खास मतलब नहीं है. यूपी और दिल्ली की टीमें पहले ही प्लेऑफ में क्वालिफाई कर चुकी हैं. 


दिल्ली की टीम टॉप पर


विमेंस प्रीमियर लीग 2023 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम शीर्ष पर है. यूपी वारियर्स के खिलाफ होने वाले मैच को जीतकर दिल्ली की टीम नंबर-1 पर रहना चाहेगी. कयोंकि पहले स्थान पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी. मौजूदा समय में दिल्ली कैपटल्स के 7 मैचों में 10 अंक हैं. टीम बेहतर नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है. हालांकि इस सीजन में नंबर-1 पर कौन टीम रहेगी. इसका फैसला 21 मार्च को होने वाले दो मैचों के बाद हो जाएगा.


1- कब खेला जाएगा यूपी वारियर्स-दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच मुकाबला?


यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच 21 मार्च को मैच खेला जाएगा.


2- कहां पर खेला जाएगा यूपी वारियर्स-दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच मैच?


यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.


3-भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा यूपी वारियर्स-दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच मुकाबला?


यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. वहीं मैच से आधा घंटा पहले यानी 7 बजे टॉस होगा.


4-किस चैनल पर देख सकेंगे यूपी वारियर्स-दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?


यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के चैनल्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा (Jio Cenema) एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं मैच की पल-पल की अपडेट्स https://www.abplive.com/ पर भी उपलब्ध रहेगी. 


यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमें


यूपी वारियर्स की महिला टीम: एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवानी, लॉरेन बेल, पार्श्वी चोपड़ा, सोफी एक्लस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, ग्रेस हैरिस, शबनीम इस्माइल, ताहलिया मैक्ग्रा, किरण नवगिरे, श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, शिवाली शिंदे, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोप्पाधंडी यशश्री.


दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम: मेग लैनिंग (कप्तान) तानिया भाटिया, ऐलिस कैप्सी, लौरा हैरिस, जासिया अख्तर, जेस जोनासेन, मैरिजाने काप, मीनू मणि, अपर्णा मंडल, तारा नौरिस, शिखा पांडेय, पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्ज, टीटस साधू, शेफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, राधा यादव.


यह भी पढ़ें:


World Cup 2023: भारत में होने वाला वर्ल्ड कप क्यों जीत सकता है पाकिस्तान? वसीम अकरम ने बताई वजह