RCBW vs UPW Playing 11: आज वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्ज और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने है. यूपी वारियर्ज की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले बल्लेबाजी करेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग 11-
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहैम, एकता बिष्ट, सिमरन बहादुर, आशा शोभना और रेणुका ठाकुर सिंह
यूपी वारियर्ज की प्लेइंग 11-
एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर और अंजलि सरवानी
यूपी वारियर्ज की कप्तान एलिसा हीली ने क्या कहा?
यूपी वारियर्ज की कप्तान एलिसा हीली ने कहा कि हमेशा की तरह हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे. इस पिच पर काफी नमी नजर आ रही है. टॉस जीतना मददगार रहेगा. हमारी टीम शानदार क्रिकेट खेल रही है. हमारे खिलाड़ियों ने पहले मैच में हार के बाद बेहतरीन अंदाज में पलटवार किया, सारे खिलाड़ी अपना योगदान दे रहे हैं. यह शानदार मुकाबला होने वाला है. हम हालात को एंजॉय करेंगे, हमारी टीम प्लेइंग 11 में बिना किसी बदलाव के उतरी है.
स्मृति मंधाना ने क्या कहा?
स्मृति मंधाना ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. यह विकेट शानदार है. हमारी टीम को अविश्वसनीय सपोर्ट मिल रहा है, यह स्टेडियम शानदार है... उन्होंने कहा कि पिछले मैच की हार के बाद 2 दिनों से काफी चर्चा हुई, खासकर, जहां हमारी टीम को काम करने की जरूरत है. इस फॉर्मेट में लय बड़ा अहम है. हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी. श्रेयंका पाटिल निग्गल इंजरी के कारण नहीं खेल रही हैं, उनकी जगह एकता बिष्ट को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-
Kapil Dev: भारतीय प्लेयर को कार गिफ्ट करने आए दाऊद इब्राहिम, फिर कपिल देव ने 'डॉन' को यूं भगाया
WPL Points Table: दिल्ली की जीत के बाद रोचक हुआ प्वॉइंट्स टेबल, RCB के लिए कितनी हैं उम्मीदें?