इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने युवराज के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ''ऊपरवाले के दिए सब दिन मेहर हैं पाजी. रब राखा. हमेशा की तरह ढेर सारा प्यार आपको.'' बता दें कि सोशल मीडिया पर कई दिनों से ऐसी अफवाहें चल रही थी कि विराट और युवराज के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.
हालांकि इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने युवराज को टारगेट करते हुए कहा कि ये विराट पर ताना कसा जा रहा है. युवराज को साल 2015 वर्ल्ड कप में नहीं लिया गया इसलिए. वैसे युवराज को डोमेस्टिक में रन बनाने चाहिए थे. बता दें कि साल 2017 में युवराज को टीम से बाहर कर दिया गया था क्योंकि वो यो यो टेस्ट में बाहर हो गए थे.