Utter Pradesh Premier League: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) को अपनी टी20 लीग शुरू करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से अनुमति मिलने का इंतजार कर रहा है. इसके बाद उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत अगस्त महीने में देखने को मिल सकती है, जिसमें कुल प्रदेश के कुल 120 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है.


पहले सीजन में कुल 6 टीमों को खेलते हुए देखा जा सकता है, जिसमें टूर्नामेंट के सभी मुकाबले कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जायेंगे. इस टी20 लीग में खेलने के लिए खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश का निवासी होना जरूरी हैं. वहीं एक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ियों को जगह मिलने की उम्मीद है.


6 फ्रेंचाइजियों को खरीदने के लिए 20 कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी


एक रिपोर्ट के अनुसार पहले सीजन में खेलने वाली 6 फ्रेंचाइजी टीमों को खरीदने के लिए 20 कंपनियों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है. इस टी20 लीग में सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अंपायर और टीमों में नियुक्त होने वाले कोच भी उत्तर प्रदेश के ही होंगे. जुलाई के तीसरे सप्ताह में सभी 6 टीमों के लेकर अंतिम फैसला लिए जाने की उम्मीद है, वहीं अगस्त के दूसरे सप्ताह में खिलाड़ियों के ऑक्शन प्रक्रिया को आयोजित किया जा सकता है.


टूर्नामेंट का पहला सीजन 20 से 22 तक चलने की उम्मीद है, जिसमें इसके मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा पर देखे जाने की उम्मीद की जा रही है. यूपीसीए आगामी रणजी सीजन के लिए 26 जुलाई को खिलाड़ियों के ट्रायल लेगा जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए भी शॉर्टलिस्ट किया जा सकता है. यूपीसीए से पहले कई और स्टेट बोर्ड अपनी टी20 लीग को शुरू कर चुके हैं, जिसमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मुंबई और कर्नाटक बोर्ड शामिल है.


 


यह भी पढ़ें...


Indian Head Coach: राहुल द्रविड़ के बाद ये दिग्गज बन सकते हैं भारत के हेड कोच, जानें रेस में कौन-कौन शामिल