ICC World Test Championship Points Table: पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बरकरार भारत, जानिए बांकी टीमों का हाल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में अपने पहले स्थान को बरकरार रखा है.
भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में अभी भी टॉप पर है. टीम 160 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है. इस दौरान टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जीत दर्ज की है.
इसके बाद न्यूजीलैंड का स्थान है. टीम श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भिड़ी थी. प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड के पास 60 प्वाइंट्स हैं. इसके अलावा श्रीलंकाई टीम के पास भी 60 अंक है.
जितनी भी 9 टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल हैं वो सभी इस दौरान 9 सीरीज खेलेंगी. इन 9 सीरीज में से 6 सीरीज का आयोजन घरेलू मैदान पर किए जाएंगे तो वहीं तीन सीरीज को घर से बाहर खेला जाएगा. इस दौरान जो टीम जैसे जीत दर्ज करेगी उसे उस तरह से प्वाइंट्स टेबल में पायदान पर लाया जाएगा.
टेस्ट चैंपियनशिप में एक टीम को प्वाइंट्स सीरीज के अनुसार मिलते हैं. जैसे भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने पर 60 प्वाइंट्स मिले. क्योंकि सीरीज में सिर्फ दो ही टेस्ट मैच थे. वहीं अगर अगला टेस्ट मैच ड्रॉ होता है तो दोनों टीमों को 30-30 प्वाइंट्स मिलेंगे.
वहीं दूसरी तरफ अगर एक टेस्ट सीरीज की बात करें जिसमें 5 मैच शामिल हैं तो यहां अगर कोई टीम एक टेस्ट मैच जीतती है तो तो उसे 24 प्वाइंट मिलते हैं. वहीं अगर कोई नतीजा नहीं आता है या मैच ड्रॉ होता है तो 12 प्वाइंट मिलते हैं.
टेस्ट चैंपिनयशिप में टीमों के प्वाइंट्स
भारत- 3 मैच- 3 जीत-160 प्वाइंट्स
न्यूजीलैंड- 2 मैच- 1 जीत- 1 हार- 60 प्वाइंट्स
श्रीलंका- 2 मैच- 1 जीत- 1 हार- 60 प्वाइंट्स
ऑस्ट्रेलिया- 5 मैच- 2 जीत- 2 हार- 1 ड्रॉ- 56 प्वाइंट्स
इंग्लैंड- 5 मैच- 2 जीत- 2 हार- 1 ड्रॉ- 56 प्वाइंट्स