एक्सप्लोरर
Advertisement
खराब और अच्छा दौर आता-जाता रहता है लेकिन आर अश्विन अभी टीम के लिए एक अहम हिस्सा हैं: सचिन
सचिन का मानना है कि आर अश्विन को हम कम नहीं आंक सकते. वो आज भी टीम के लिए एक अहम हिस्सा हैं और वो मेरे फेवरेट हैं.
आर अश्विन के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने फॉर्म को बरकरार रखने में थोड़ मुश्किल जरूर हुई हो लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज भी मानते हैं कि वो टीम इंडिया के एक अहम हिस्से हैं. अश्विन का टेस्ट रिकॉर्ड काफी कुछ कहता है. अश्विन ने 65 मैचों में कुल 342 विकेट लिए हैं लेकिन जब विदेशों में खेलने की बात हो तो वो अक्सर रवींद्र जडेजा उनकी जगह प्लेइंग 11 में शामिल हो जाते हैं.
33 साल का ये खिलाड़ी एक बार फिर 10 महीने बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में एक नई शुरूआत करेगा. सचिन का मानना है कि, '' अश्विन एक लीडिंग गेंदबाज हैं. और उन्होंने न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टीम के लिए मुश्किल वक्त में रन बनाए हैं. इसलिए बिना किसी दो राय के वो आज भी एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं.''
सीनियर ऑफ स्पिनर को अक्सर विदेशों में खेलते वक्त चोट लगी है लेकिन तेंदुलकर ने कहा कि अश्विन के प्रदर्शन के आगे ये सारी चीजें फिकी पड़ती हैं. सचिन ने आगे कहा कि, '' किसी के भी करियर में उतार चढ़ाव होता है. अश्विन कई लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. मेरे लिए भारतीय टीम में अश्विन की एक स्पेशल जगह है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सचिन ने अश्विन को अपना फेवरेट बताया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement