आर अश्विन के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने फॉर्म को बरकरार रखने में थोड़ मुश्किल जरूर हुई हो लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज भी मानते हैं कि वो टीम इंडिया के एक अहम हिस्से हैं. अश्विन का टेस्ट रिकॉर्ड काफी कुछ कहता है. अश्विन ने 65 मैचों में कुल 342 विकेट लिए हैं लेकिन जब विदेशों में खेलने की बात हो तो वो अक्सर रवींद्र जडेजा उनकी जगह प्लेइंग 11 में शामिल हो जाते हैं.
33 साल का ये खिलाड़ी एक बार फिर 10 महीने बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में एक नई शुरूआत करेगा. सचिन का मानना है कि, '' अश्विन एक लीडिंग गेंदबाज हैं. और उन्होंने न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टीम के लिए मुश्किल वक्त में रन बनाए हैं. इसलिए बिना किसी दो राय के वो आज भी एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं.''
सीनियर ऑफ स्पिनर को अक्सर विदेशों में खेलते वक्त चोट लगी है लेकिन तेंदुलकर ने कहा कि अश्विन के प्रदर्शन के आगे ये सारी चीजें फिकी पड़ती हैं. सचिन ने आगे कहा कि, '' किसी के भी करियर में उतार चढ़ाव होता है. अश्विन कई लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. मेरे लिए भारतीय टीम में अश्विन की एक स्पेशल जगह है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सचिन ने अश्विन को अपना फेवरेट बताया.
खराब और अच्छा दौर आता-जाता रहता है लेकिन आर अश्विन अभी टीम के लिए एक अहम हिस्सा हैं: सचिन
ABP News Bureau
Updated at:
01 Oct 2019 10:48 PM (IST)
सचिन का मानना है कि आर अश्विन को हम कम नहीं आंक सकते. वो आज भी टीम के लिए एक अहम हिस्सा हैं और वो मेरे फेवरेट हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -