सौजन्य: AP


नई दिल्ली: भारतीय टीम श्रीलंका दौरे से अपराजित लौट रही है. टेस्ट और वनडे में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के बाद उसने बुधवार को खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में मेजबान टीम को सात विकेट से शिकस्त दी.


श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे मेहमान टीम ने कप्तान विराट कोहली (82) और मनीष पांडे (नाबाद 51) की बेहतरीन पारियों के दम पर चार गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. 



जहां कप्तान विराट कोहली ने इस जीत को विशेष बताया, वहीं श्रीलंकाई कप्तान ने कहा उनकी टीम कुछ रनों से पीछे रह गई.



श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा ने कहा कि अगर उनकी टीम ने 15 से 20 रन अधिक बनाये होते तो मैच का परिणाम अलग होता.



थरंगा ने कहा, ‘‘हमने 15 से 20 रन कम बनाये. हमारी शुरूआत अच्छी रही थी. मुनावीरा ने अच्छी बल्लेबाजी लेकिन हमने 10 से 14वें ओवर के बीच लय गंवा दी. विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह लाजवाब था. वह हर किसी के लिये एक उदाहरण है विशेषकर विकेटों के बीच दौड़ के मामले में.’’



श्रीलंकाई टीम को इस सीरीज़ में टेस्ट, वनडे और उसके बाद टी20 में भी करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है.