UPW-W vs GG-W: यूपी वॉरियर्स ने रोमांचक मुकाबले में दर्ज की 3 विकेट से जीत, गुजरात की लगातार दूसरी हार
UPW-W vs GG-W WPL 2023: यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जाएंट्स को 3 विकेट से हराया. टीम के लिए किरण नवगिरे और ग्रेस हैरिस ने शानदार प्रदर्शन किया.
LIVE
Background
UPW-W vs GG-W WPL 2023 LIVE Score: वीमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला जाएगा. गुजरात को अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में गुजरात की टीम जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी. एलिसा हीली की कप्तानी वाली यूपी काफी मजबूत नजर आ रही है. गुजरात को उससे कड़ी टक्कर मिल सकती है.
गुजरात जाएंट्स को मुंबई के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में कप्तान बेथ मूनी चोटिल हो गई थीं. इसी वजह से वे यूपी के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. इस मैच में गुजरात की कप्तान स्नेह राणा कर रही हैं. उन्होंने टॉस के बाद बताया कि प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया गया है. गुजरात की टीम ने डंकली, मोनिका और किम को मौका दिया है. बेथ मूनी चोट की वजह से बाहर हैं.
एलिसा हीली की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स वीमेंस प्रीमियर लीग में अपना पहला मैच खेल रही है. लिहाजा टीम इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत चाहेगी. हीली ने टॉस के बाद कहा कि यूपी की कप्तानी करना उनके लिए गर्व की बात है. हीली ने कहा, हमारी टीम में क्वालिटी स्पिनर्स हैं, जो कि टीम के अटैक को और अच्छा बनाएंगी.
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप पर है. उसने एक मैच खेला है और उसमें बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. मुंबई के पास 2 पॉइंट्स हैं. इसमें दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर है. दिल्ली ने भी अपना पहला मैच जीता है. उसके पास भी 2 पॉइंट्स हैं. गुजरात जाएंट्स सबसे निचले पायदान पर है.
प्लेइंग इलेवन -
गुजरात जाएंट्स: सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, किम गर्थ, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), तनुजा कंवर, मानसी जोशी
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), श्वेता सहरावत, ताहलिया मैकग्रा, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, किरण नवगिरे, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़
WPL 2023: यूपी वॉरियर्स ने दर्ज की शानदार जीत, गुजरात की लगातार दूसरी हार
GGW vs UPW: यूपी वॉरियर्स ने रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीत दर्ज की. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 169 रन बनाए थे. इसके जवाब में यूपी ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जीत हासिल कर ली. टीम को हैरिस ने छक्का लगाकर जीत दिलाई. यूपी के लिए हैरिस ने 26 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए.
.@189Grace finishes off in style 😯
— UP Warriorz (@UPWarriorz) March 5, 2023
Our all-rounder scores a 6⃣ as we claim our first #WPL win 🔥#UPWvsGG #UPWarriorzUttarDega pic.twitter.com/WFSKqnSCLr
WPL Live: यूपी को आखिरी में जीत के लिए चाहिए 19 रन
UPW vs GGW Live: यूपी वॉरियर्स ने 19 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 151 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 6 गेंदों में 19 रनों की जरूरत है. हैरिस 37 रन बनाकर खेल रही हैं. सोफी 12 गेंदों में 22 रन बना चुकी हैं.
WPL Live: यूपी को जीत के लिए 12 गेंदों में 33 रन
UPW vs GG W Live: यूपी वॉरियर्स ने 18 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 137 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 33 रनों की जरूरत है. मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. हैरिस 20 गेंदों में 36 रन बनाकर खेल रही हैं. उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया है.
WPL Live: यूपी का 7वां विकेट गिरा, देविका 4 रन बनाकर आउट
GGW vs UPW Live: यूपी वॉरियर्स का 7वां विकेट देविका वैद्य के रूप में गिरा. वे 7 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुईं. गुजरात के लिए किम गार्थ शानदार गेंदबाजी कर रही हैं. वे 5 विकेट ले चुकी हैं.
WPL Live: यूपी वॉरियर्स को जीत के लिए 30 गेंदों में 70 रनों की जरूरत
GGW vs UPW Live: यूपी वॉरियर्स ने 15 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 100 रन बनाए. टीम के लिए हैरिस 9 रन बनाकर खेल रही हैं. दूसरे छोर पर देविका हैं. अब यूपी को जीत के लिए 30 गेंदों में 70 रनों की जरूरत है.