FIFA World Cup 2022 Qualifying: बोलिविया से हार के बाद उरुग्वे का रास्ता हुआ कठिन, कोच तबरेज हटाए गए
FIFA World Cup 2022 Qualifying: उरुग्वे फुटबॉल महासंघ ने शुक्रवार को टीम के कोच ऑस्कर तबरेज को बर्खास्त कर दिया.
FIFA World Cup 2022 Qualifying: बोलिविया से 3-0 से हारने के बाद उरुग्वे के कतर वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद बेहद कम हो गई है. इस हार के बाद उरुग्वे की टीम 10 टीमों के दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर ग्रुप में सातवें स्थान पर है. अगले साल होने वाले विश्व कप में पहुंचने के लिए अब उरुग्वे के पास महज चार गेम बाकी रह गए हैं. विश्व कप क्वालीफायर में टीम के खराब प्रदर्शन के बीच उरुग्वे फुटबॉल महासंघ ने टीम के कोच ऑस्कर तबरेज को भी बर्खास्त कर दिया है.
74 वर्षीय तबरेज ने उरुग्वे की राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में पिछले तीन विश्व कप सहित 15 साल गुजारे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 2010 के टूर्नामेंट में उरुग्वे को चौथे स्थान पर भी पहुंचाया. तबरेज़ के कोच रहते टीम ने 2011 में कोपा अमेरिका भी जीता. अपने पहले कार्यकाल में तबरेज़ ने 1988 से 1990 तक उरुग्वे को कोचिंग दी थी. उरुग्वे फुटबॉल महासंघ ने एक बयान जारी करते हुए कहा है, 'यह एक मुश्किल फैसला था लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए और भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता के लिए हमें यह फैसला लेना पड़ा.'
तबरेज ने फुटबॉल महासंघ के इस फैसले पर गुस्सा जाहिर किया है. अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा है, 'मैं एक पेशेवर हूं, मैंने एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं और इसमें वह सब कुछ लिखा है जो मुझे करना चाहिए. मुझे नहीं पता कि कौन मुझे इस्तीफा देने के लिए कह सकता है.' उरुग्वे महासंघ ने अब तक यह नहीं बताया कि तबरेज़ की जगह अगले टीम के अगले कोच कौन होंगे.
ये भी पढ़ें-
AB de Villiers Retirement: अब आईपीएल में नजर नहीं आएंगे डिविलियर्स, ये हैं उनकी 5 धमाकेदार पारियां