Urvashi Rautela on Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेटर और बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच रिलेशनशिप कोई नई बात नहीं है. मगर ऋषभ पंत का मामला थोड़ा अलग है, जो उर्वशी रौटेला के साथ रिलेशनशिप को लेकर लंबे समय तक चर्चाओं में घिरे रहे. यहां तक कि लोग मैदान में भी पंत का पीछा नहीं छोड़ रहे थे क्योंकि मैचों के दौरान 'उर्वशी' के नाम के नारे लगाए जा रहे थे. खैर अब उर्वशी ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ अपने रिलेशन को लेकर बड़ा बयान जारी कर दिया है.
उर्वशी रौटेला और ऋषभ पंत के रिलेशन की खबर तब उड़ी जब इस बॉलीवुड अभिनेत्री ने करीब 2 साल पहले बताया था कि एक 'आरपी' नाम के व्यक्ति ने उनसे मिलने के लिए होटल की लॉबी में 10 घंटे तक इंतजार किया था. चूंकि ऋषभ पंत के नाम के पहले अक्षर 'आरपी' हैं, इसलिए तभी से उर्वशी-पंत के रिलेशन की अफवाह ने तूल पकड़ लिया था.
अब एक पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए उर्वशी रौटेला ने कहा, "मैं सबसे पहले यह कह देना चाहती हूं कि लोग हाथ धोकर इस मामले के पीछे क्यों पड़े हैं. मैं इस मामले को तूल देने के लिए मीडिया को जिम्मेदार मानती हूं और मेरा मानना है कि अब इस विषय पर चर्चा नहीं की जानी चाहिए."
उर्वशी के बयान के कारण हुआ था विवाद
कुछ साल पहले उर्वशी रौटेला ने एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू में बताया था कि, "मैं नई दिल्ली में शूटिंग कर रही थी और रात को यहां आई थी. मुझे जल्दी तैयार होना था क्योंकि अभिनेत्रियों को तैयार होने में ज्यादा समय लगता है. मिस्टर आरपी होटल लॉबी में आए और मुझसे मिलना चाहते थे. मैं सो गई थी, जिससे 10 घंटे बीत गए. मैं फोन उठाने में असमर्थ थी और उठकर देखा तो 16-17 मिस कॉल आई हुई थीं. कोई मुझसे मिलना चाहता था और मैं उनसे मिल भी ना सकी, यह सोचकर मुझे बहुत बुरा लगा."
यह भी पढ़ें: