Watch: पहले असहज दिखीं फिर दो शब्दों में दिया जवाब, जानें ऋषभ पंत से शादी के सवाल पर उर्वशी रौतेला का जवाब
Urvashi Rautela: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में उन्होंने ऋषभ पंत से शादी के सवाल पर जवाब दिया है.
![Watch: पहले असहज दिखीं फिर दो शब्दों में दिया जवाब, जानें ऋषभ पंत से शादी के सवाल पर उर्वशी रौतेला का जवाब Urvashi Rautela React On Question About Marrying Rishabh Pant Here Watch Viral Video Latest Sports News Watch: पहले असहज दिखीं फिर दो शब्दों में दिया जवाब, जानें ऋषभ पंत से शादी के सवाल पर उर्वशी रौतेला का जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/9a248eb907ca472acff7ffbca20e37c91714820838293428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urvashi Rautela On Marrying Rishabh Pant: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत के विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल, उस वक्त कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके बाद कहा गया कि ऋषभ पंत ने उर्वशी रौतेला का नंबर ब्लॉक कर दिया है. हालांकि, अब तक इस मसले पर ऋषभ पंत की तरफ से कभी कुछ नहीं कहा गया, लेकिन उर्वशी रौतेला कई बार ऋषभ पंत पर बयान दे चुकी हैं. बहरहाल, एक बार फिर उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत पर अपनी बात रखी है.
ऋषभ पंत से शादी के सवाल पर उर्वशी रौतेला का जवाब...
दरअसल, सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में उर्वशी रौतेला से ऋषभ पंत के बारे में कुछ पेचीदा सवाल पूछे जा रहे हैं. साथ ही ऋषभ पंत से शादी पर सवाल किया गया. इस शो के होस्ट ने कमेंट पढ़ते हुए पूछा- ऋषभ पंत आपकी रिस्पेक्ट करते हैं, वो आपको खुश भी रखेंगे, मुझे खुशी होगी अगर आप उनसे शादी कर लेंगी. इसके जवाब में उर्वशी रौतेला ने कहा- नो कमेंट... बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Urvashi Rautela talking about comments on marrying Rishabh Pant in a latest podcast 😵
— Riseup Pant (@riseup_pant17) May 3, 2024
Video Credits @filmygyan #ipl pic.twitter.com/1Ps5s3xvk2
इस सीजन शानदार रहा है ऋषभ पंत का प्रदर्शन...
वहीं, इस सीजन आईपीएल में ऋषभ पंत का प्रदर्शन शानदार रहा है. अब तक इस सीजन ऋषभ पंत ने 11 मैचों में 44 की एवरेज से 398 रन बनाए हैं. साथ ही 3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा 24 छक्के जड़ चुके हैं. बताते चलें कि पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान किया गया. इस भारतीय टीम में ऋषभ पंत जगह बनाने में कामयाब रहे. बहरहाल, अब एक बार फिर लंबे वक्त बाद ऋषभ पंत टीम इंडिया की जर्सी में दिखेंगे.
ये भी पढ़ें-
'T20 World Cup टीम में हार्दिक पांड्या की जगह रिंकू सिंह...', सरहद पार से आया टीम इंडिया पर बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)