Urvashi Rautela on Rishabh Pant: ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की दुआ कर रही हैं उर्वशी! सोशल मीडिया पर शेयर किया यह स्पेशल पोस्ट
Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भयानक एक्सीडेंट हो गया. अब उर्वशी रौतेला ने इस हादसे के बाद एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है.
Rishabh Pant and Urvashi Rautela: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के भयानक कार एक्सीडेंट के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. इसमें वह पंत के जल्द ठीक होने की दुआ करती नजर आ रही हैं. उन्होंने इस पोस्ट में पंत का नाम तो नहीं लिया लेकिन 'Praying' कैप्शन के साथ उनका यह पोस्ट उसी ओर इशारा कर रहा है.
उर्वशी ने इस पोस्ट में 'Praying' के साथ 'UR1' भी लिखा है. उर्वशी के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
View this post on Instagram
ऋषभ पंत शुक्रवार तड़के कार हादसे का शिकार हुए. दिल्ली से रुड़की लौटते वक्त दिल्ली-देहरादून हाईवे पर उनकी कार रेलिंग से जा टकराई. इसके बाद कार में भयानक आग भी लग गई. पंत इस हादसे में बाल-बाल बचे. उनके पैर और सिर में गंभीर चोट आई है. पंत की पीठ पर भी जलने के निशान नजर आ रहे हैं. फिलहाल, पंत देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं.
लंबे वक्त से चल रही है पंत और उर्वशी को लेकर कंट्रोवर्सी
गौरतलब है कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला को लेकर लंबे वक्त से कंट्रोवर्सी चल रही है. उर्वशी ने एक इंटरव्यू में पंत का नाम लिए बगैर उन पर एक बयान दिया था, तब से दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ था. दोनों सेलेब्रिटी ने इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे का नाम लिए बगैर हमले बोले थे. कुछ समय तक यह सिलसिला चलता रहा. इसके बाद उर्वशी ने यू-टर्न लिया और वह पंत का सीधे तौर पर जिक्र किए बगैर उनके लिए सकारात्मक पोस्ट करने लगीं.
यह भी पढ़ें...