IPL ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीदार, अब सिर्फ 28 गेंद में जड़ दिया शतक; तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड
Urvil Patel: गुजरात के लिए खेल रहे उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 28 गेंदों में शतक जड़ दिया, जिसके साथ वह सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.
Urvil Patel Fastest T20 Hundred By Indian Batter: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हुआ था. ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की बोली लगी, तो कई अनसोल्ड रहे. अनसोल्ड खिलाड़ियों में उर्विल पटेल का भी नाम शामिल रहा. उर्विल इन दिनों गुजरात के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं.
उर्विल ने टूर्नामेंट में सिर्फ 28 गेंदों में शतक जड़ ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब वह भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इसके अलावा वह दुनिया में सबसे तेज टी20 शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. पंत ने 2018 में दिल्ली के लिए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 32 गेंदों में शतक पूरा किया था.
उर्विल ने 35 गेंदों में 7 चौके और 12 छक्कों की मदद से 113* रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका शतक 28 गेंदों में ही पूरा हुआ. उनके बल्ले से यह ताबड़तोड़ पारी रन चेज करते हुए निकली.
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक (पूरी दुनिया में)
साहिल चौहान - 27 गेंदें - 2024 में एस्टोनिया बनाम साइप्रस
उर्विल पटेल - 28 गेंद - गुजरात बनाम त्रिपुरा, 2024
क्रिस गेल - 30 गेंद - आरसीबी बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2013.
गुजरात ने 8 विकेट से एकतराफ जीता मैच
मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ. मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी त्रिपुरा ने 20 ओवर में 155/8 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए श्रीदाम पॉल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 57 रन स्कोर किए.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 10.2 ओवर में 156/2 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. टीम के लिए उर्विल ने शानदार शतकीय पारी खेली. इसके अलावा ओपनिंग पर उनके साथ उतरे आर्या देसाई ने 24 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए.
ये भी पढे़ं...
Watch: हरभजन सिंह ने लाइव शो में वाइफ गीता को किया Kiss, फिर बोले- सिद्धू पाजी अब आप करके दिखाओ...