T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत फिलहाल बिल्कुल भी अच्छी नहीं है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के उस मैच को ज्यादा दिन नहीं बीते हैं जब USA ने पाकिस्तान टीम को हराकर सनसनी फैला दी थी. पाकिस्तान ने उस मैच में 159 रन बनाए थे और लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएसए की टीम भी इतने ही रन बना पाई. मैच का परिणाम सुपर ओवर से आया, जिसमें यूएसए 5 रन से बेहतर साबित हुई. अब अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने पाकिस्तान की हार पर तंज़ कसा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या हुआ
दरअसल हाल ही में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें मैथ्यू मिलर से एक पाकिस्तानी पत्रकार ने यूएसए बनाम पाकिस्तान मैच के संबंध में सवाल पूछा. जब लोगों ने मिलर का जवाब सुना तो वहां मौजूद सब लोग उनसे काफी प्रभावित दिखे. पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा कि यूएसए ने पाकिस्तान को टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में हरा दिया है. ये ऐसा है जैसे यूएसए की बास्केटबॉल टीम पाकिस्तान से हार जाए. इस पर मिलर ने जवाब देते हुए कहा, "मैं आमतौर पर जब भी अपने कार्यक्षेत्र से बाहर के मुद्दों पर बात करता हूं तो खुद को विवादों में घिरा हुआ पाता हूं. मैं इतना ही कह सकता हूं कि पाकिस्तान टीम अवश्य ही उस श्रेणी में आती है."
क्या रहे पाकिस्तान की हार के कारण?
यूएसए के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को कई कारणों से हार मिली थी. उस मैच के बाद बाबर आजम की पारी पर सवाल उठे थे, जिन्होंने 43 गेंद में 44 रन बनाए थे. यदि बाबर थोड़ा आक्रामक रुख अपनाते तो पाकिस्तान पहले खेलते हुए 175-180 का स्कोर हासिल कर सकती थी. मगर उससे पहले पावरप्ले ओवरों में घटिया प्रदर्शन ने ही पाक टीम की हार की नींव रख दी थी. पाकिस्तान पावरप्ले के 6 ओवरों में मात्र 30 रन बनाकर 3 विकेट खो चुकी थी. वहीं जब स्कोर को डिफेंड करने की बारी आई तब स्पिन गेंदबाजी किसी भी दृष्टि से कारगर नहीं रही.
यह भी पढ़ें: