Aaron Jones Equal Chris Gayle Record: अमेरिका के बल्लेबाज़ आरोन जोन्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर महफिल लूट ली. जोन्स ने कनाडा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 40 गेंदो में 4 चौके और 10 छक्कों की मदद से 94* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी की बदौलत जोन्स ने वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. 


जोन्स की शानदार पारी बदौलत अमेरिका ने 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लगभग एकतरफा जीत दर्ज की. जोन्स नंबर चार पर बैटिंग के लिए उतरे थे, जब अमेरिका ज़्यादा अच्छी स्थिति में नहीं थी, लेकिन उन्होंने ऐसी कुटाई लगाई कि अमेरिका ने 17.4 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली. 


10 छक्के लगाकर की क्रिस गेल की बराबरी 


बता दें कि जोन्स ने कनाडा के खिलाफ 10 छक्के जड़े, जिसके साथ उन्होंने क्रिस गेल की बराबरी कर ली. दरअसल गेल ने 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैडं के खिलाफ 11 और 2007 के टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 छक्के लगाए थे. गेल के बाद जोन्स दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की एक पारी में 10 या उससे ज्यादा छक्के लगाए. हालांकि जोन्स कनाडा के खिलाफ रन चेज़ में नाबाद लौटे थे और अमेरिका 14 गेंद पहले ही मुकाबला जीत गया था. ऐसे में अगर लक्ष्य और बड़ा होता तो वह क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे. 


ऐसा रहा मैच का हाल 


डलास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले में अमेरिका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया और कनाडा को पहले बैटिंग करने का निमत्रण दिया. कनाडा ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए नवनीत धालीवाल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली. 


पहली पारी के बाद लगा कि कनाडा ने पर्याप्त टोटल बोर्ड पर लगा दिया और वह अमेरिका के खिलाफ मुकाबला जीत सकते हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका ने पॉवर प्ले में 1 विकेट गंवाकर सिर्फ 41 रन बनाए थे. टीम 8 ओवर में सिर्फ 48/2 रन ही स्कोर कर सकी थी. यहां से लग रहा था कि कनाडा आसानी से जीत लेगी. लेकिन फिर, आरोन जोन्स और एंड्रीस गूस ने मिलकर ऐसी कुटाई की अमेरिका को 14 गेंद पहले ही जीत दिला दी. 


 


ये भी पढ़ें...


Venkatesh Iyer Marriage: KKR को चैंपियन बनाने वाले वेंकटेश अय्यर ने रचाई शादी, सामने आई विवाह की पहली तस्वीर