Corona Effect: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, कोरोना की भेंट चढ़ी एक और इंटरनेशनल सीरीज़
Ireland Tour of USA: यूएसए क्रिकेट (USA Cricket) ने कहा कि आयरलैंड (Ireland) और यूएसए (USA) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज रद्द होने की खबर से वो निराश हैं.
USA and Ireland Series Canceled Due To Corona: यूएसए क्रिकेट (USA Cricket) ने कहा कि आयरलैंड (Ireland) और यूएसए (USA) के खिलाफ तीन मैचों की एक वनडे इंटरनेशनल सीरीज रद्द होने की खबर से वो निराश हैं. बता दें कि 26 दिसंबर की शाम को होने वाले पहले वनडे मैच को यूएसए स्टाफ और अंपायरिंग स्टाफ में कोविड के मामले निकलने के कारण रद्द करना पड़ा था.
इसके बाद तीन मैचों की सीरीज के बाकी दो वनडे भी कोरोना की भेंट चढ़ गए. दरअसल, पहले वनडे के रद्द होने के बाद आयरिश स्टाफ के दो सदस्य कोविड से संक्रमित पाए गए. यूएसए क्रिकेट ने कहा, "हम सभी बुधवार को होने वाली वनडे सीरीज रद्द होने की खबर से निराश हैं. यूएसए क्रिकेट और क्रिकेट आयरलैंड ने इंटरनेशनल सीरीज को रद्द करने पर सहमति व्यक्त की है, जहां आज कोविड के मामले सामने आए हैं."
उन्होंने आगे कहा, "हालांकि, कोविड टेस्ट कराने के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी कोविड से संक्रमित नहीं मिले हैं, लेकिन आयरिश सपोर्ट स्टाफ के दो सदस्य कोविड से संक्रमित पाए गए हैं."
आयरलैंड अब वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी सीरीज के लिए 31 दिसंबर को किंग्स्टन और जमैका के लिए फ्लोरिडा से रवाना होगी. हालांकि, सहयोगी स्टाफ के जो दो सदस्य कोविड से संक्रमित पाए गए हैं, वे अपनी आगे की यात्रा तभी कर पाएंगे जब फ्लोरिडा में वे अपने क्वारंटीन का समय पूरा कर लेंगे.