BAN vs USA Match Report: अमेरिका ने दूसरे टी20 में बांग्लादेश को हरा दिया है. इस तरह मेजबान अमेरिका ने 3 टी20 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया है. अमेरिका ने पहले टी20 में बांग्लादेश को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. वहीं, इस सीरीज का तीसरा टी20 शनिवार को खेला जाएगा. लेकिन लगातार 2 मैचों में अमेरिका ने बांग्लादेश को हराकर क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है. साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए वॉर्निंग के तौर पर देखा जा रहा है.
अमेरिका ने टीम इंडिया को दिया मैसेज!
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप में भारत और अमेरिका को ग्रुप-ए में रखा गया है, लिहाजा दोनों टीमों का आमना-सामना होगा. जिस तरह बांग्लादेश के खिलाफ अमेरिका ने खेल दिखाया है, टीम इंडिया इस अमेरिकी टीम को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी. भारत को पाकिस्तान के अलावा आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है.
बांग्लादेश के सामने था 145 रनों का टारगेट
बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में बांग्लादेशी टीम 19.3 ओवर में महज 138 रनों पर सिमट गई. इस तरह नजमुल हसन शंटौ की अगुवाई वाली बांग्लादेशी टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका के लिए मोनांक पटेल ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों पर 42 रन बनाए. इसके अलावा ऑरोन जोन्स ने 34 गेंदों पर 35 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम के अलावा तंजीम हसन शाकिब और रिशाद हौसेन ने 2-2 विकेट झटके.
अमेरिका के 144 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही. इस टीम के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन का रूख करते रहे. बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल हसन शंटौ ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 36 रन बनाए. जबकि शाकिब अल हसन ने 23 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया. लेकिन इसके अलावा ज्यादातर बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने निराश किया. अमेरिका के लिए अली खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें-