पाकिस्तान को पटकने वाली USA क्रिकेट टीम पर मंडरा रहा बैन का खतरा, एक्शन मोड में ICC
USA ICC: यूएसए क्रिकेट टीम पर बैन का खतरा मंडरा रहा है. आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट बोर्ड के लिए एक नोटिस जारी किया है. इसके बाद बवाल मच गया है.
![पाकिस्तान को पटकने वाली USA क्रिकेट टीम पर मंडरा रहा बैन का खतरा, एक्शन मोड में ICC USA Cricket team ban threat icc suspension notice for rule break पाकिस्तान को पटकने वाली USA क्रिकेट टीम पर मंडरा रहा बैन का खतरा, एक्शन मोड में ICC](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/24/18dd912c1e8232c460d173d4ed26483a1721816085677344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
USA Cricket Team ICC: यूएसए क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में अच्छा परफॉर्म किया थी. टीम पाकिस्तान को हराकर चर्चा में आ गई थी. यूएसए का एक मैच भारत से भी था. हालांकि इस मैच में यूएसए को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब उस पर बैन का खतरा मंडरा रहा है. आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट बोर्ड के लिए नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के बाद कई तरह की खबरें सामने आयी हैं. आईसीसी ने कोलंबो में हुई मीटिंग के बाद यह फैसला किया.
दरअसल हाल ही में आईसीसी की एजीएम का आयोजन हुआ. इसमें टी20 विश्व कप समेत कई मसलों पर चर्चा हुई. इस के बाद आईसीसी की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई. इसमें बताया गया कि यूएसए और चिली क्रिकेट के निलंबन का नोटिस जारी किया गया है. इन दोनों क्रिकेट बोर्ड को कमियां दूर करने के लिए कहा गया है. यूएसए और चिली बोर्ड में कई तरह की दिक्कतें चल रही हैं.
क्या है पूरा मामला -
क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक यूएसए क्रिकेट को दो मामलो में प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहा है. पहला यह कि बोर्ड का कोई फुल टाइम सीईओ नहीं है. वहीं दूसरा यह है कि यूएसए बोर्ड ने ओलंपिक और पैरालंपिक एसोसिएशन से मान्यता नहीं है. नोटिस के मुताबिक यूएसए को अगले 12 महीनों में इन दोनों मसलों का हल निकालना होगा. लेकिन अगर इन मसलों पर काम नहीं होता है तो निलंबित किया जाएगा.
ऐसा हुआ तो टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा नहीं ले पाएगी यूएसए टीम -
टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है. यूएसए इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाला है. अगर आईसीसी ने उस पर बैन लगाया तो दिक्कत बढ़ जाएगी. यूएसए क्रिकेट टीम 2026 में टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएगी.
यह भी पढ़ें : Photos: सब कह रहे थे बवाल हो गया पर ये तो गले मिल लिए, सूर्या-पांड्या की दिल जीत लेने वाली तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)