T20 World Cup 2024: USA के लिए सुपर 8 से पहले व्हाइट हाउस से आया मैसेज, देखें कैसे टीम को मिला मोटिवेशन
USA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अमेरिकी टीम को व्हाइट हाउस से खास मैसेज मिला. व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने टीम को मोटिवेशन दिया.
Massage For USA Cricket From White house: टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज़ और अमेरिका की मेज़बानी में खेला जा रहा है. मेज़बान होने के नाते अमेरिका ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई किया था. पहली बार टी20 विश्व कप खेल रही अमेरिका क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए सुपर-8 में जगह हासिल कर ली है. अब सुपर-8 में जगह बनाने के बाद टीम को व्हाइट हाउस से खास मैसेज मिला, जिस पर टीम ने खास शब्दों के साथ प्रतिक्रिया दी.
अमेरिका क्रिकेट की तरफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने टीम को मोटिवेशन दिया. जॉन किर्बी ने टीम के सुपर-8 में पहुंचने पर कहा, "उन्हें मुबारक. वह अब सुपर-8 में हैं. यह शानदार है. हम उन्हें उनकी सफलता पर बधाई देते हैं. यह अद्भुत है और हम उन्हें चियर करते हैं."
अमेरिका क्रिकेट ने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, "आपके दयालु शब्दों के लिए व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी का शुक्रिया. हम आपके मोटीवेशन को वेस्ट इंडीज में अपने आगे आने वाले मैचों के लिए प्रेरणा के रूप में इस्तेमाल करना सुनिश्चित करेंगे."
Thank you @WhiteHouse National Security Communications Adviser John Kirby for your kind words. We’ll be sure to use your encouragement as motivation for our upcoming matches in the West Indies! 💪#WeAreUSACricket 🇺🇸
— USA Cricket (@usacricket) June 18, 2024
🎥: C-SPAN pic.twitter.com/BH9U5ooH0c
पाकिस्तान को हराकर रचा था इतिहास
अमेरिका ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेला था. अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से हराया था. फिर अमेरिकी टीम की दूसरी भिड़ंत पाकिस्तान के खिलाफ हुई. इस मैच में अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर इतिहास रच दिया था. दो मैच जीतने के बाद टीम का सुपर-8 में जाना लगभग तय हो गया था. फिर इसके बाद मेज़बान अमेरिका को ग्रुप स्टेज के तीसरे मुकाबले में भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. टीम इंडिया ने अमेरिका को 7 विकेट से हराया था. इसके बाद ग्रुप स्टेज में टीम का चौथा मैच आयरलैंड के खिलाफ होना था. लेकिन यह बारिश के कारण रद्द हो गया.
ये भी पढ़ें...