T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल आलोचनाओं में घिरी हुई है क्योंकि बीते गुरुवार उसे यूएसए के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. सुपर ओवर तक चले मैच में यूएसए द्वारा दिए गए 19 रनों का पीछा करते हुए पाक टीम केवल 13 ही रन बना पाई. दरअसल यूएसए की जीत के हीरो सौरभ नेत्रावलकर रहे, जिन्होंने सुपर ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाजों के खिलाफ बॉलिंग की थी. उन्हें सुपर ओवर में 18 रन बचाने थे, लेकिन विपक्षी टीम को केवल 13 ही रन बनाने दिए. सौरभ का जन्म तो मुंबई में हुआ लेकिन वे 2015 में पढ़ाई पूरी करने के लिए यूएसए चले गए थे. क्या आप जानते हैं कि सौरभ एक ऐसी कंपनी में काम करते हैं, जिसका नेटवर्थ सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.


सौरभ नेत्रावलकर की कंपनी का नेटवर्थ


सौरभ नेत्रावलकर पेशे से एक इंजीनियर हैं और ओरेकल नाम की कंपनी के लिए काम करते हैं. ओरेकल टेक इंडस्ट्री में बहुत जाना-माना नाम है. सौरभ की लिंकडिन प्रोफाइल बताती है कि वे पिछले करीब 8 साल से इस कंपनी में काम कर रहे हैं. वो फिलहाल टेक्निकल स्टाफ के प्रिंसिपल मेंबर हैं. बता दें कि ओरेकल कंपनी का नेटवर्थ जून 2024 के हिसाब से यूएस करेंसी में 340.5 बिलियन डॉलर है. इस संख्या को भारतीय करेंसी में कन्वर्ट किया जाए तो यह संख्या 28 लाख करोड़ रुपयों के बराबर बैठती है.


ओरेकल ने दी सौरभ को बधाई


टी20 विश्व कप में यूएसए ने अपने पहले मैच में कनाडा को 7 विकेट से हराया और अब पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया है. इसी के साथ मेजबान यूएसए फिलहाल ग्रुप ए की टेबल में 4 अंकों के साथ टॉप पर विराजमान है. इस बीच पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए ओरेकल कंपनी के X अकाउंट से सौरभ नेत्रावलकर और यूएसए की पूरी टीम को बधाई का मैसेज दिया गया. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, "इस ऐतिहासिक जीत पर यूएसए टीम को बधाई हमें यूएसए की टीम और अपने इंजीनियर सौरभ नेत्रावलकर पर बहुत गर्व है."






रिजवान और इफ्तिखार को भेजा था पवेलियन


पाकिस्तान बनाम यूएसए मैच में पाक टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. इस पारी के दौरान सौरभ नेत्रावलकर ने पहले मोहम्मद रिजवान को स्लिप में कैच कराया और उसके बाद इफ्तिखार अहमद का भी विकेट चटकाया था. वहीं जब वे सुपर ओवर डालने आए तब भी उन्होंने इफ्तिखार का विकेट लेने में सफलता पाई थी. उन्होंने सुपर ओवर से पूर्व 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर 2 विकेट लिए थे.


यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP 2024: पाक टीम का बेड़ा गर्क! पहले ही हो गई थी भविष्यवाणी; फैंस ने यूं निकाला गुस्सा