T20 World Cup की कर रहा है मेजबानी, लेकिन देश में नहीं है कोई टीवी कमेंटेटर', ये है USA की कहानी
IND vs AFG: आलम यह है कि USA के पास कोई अपना टीवी कमेंटेटर तक नहीं है. अमेरिकी लोग क्रिकेट देखने स्टेडियम कम आ रहे हैं, साथ ही कमेंटेटर्स की कमी ने बता दिया कि अब तक USA को क्रिकेट रास नहीं आया है.
ICC, T20 World Cup 2024: आईसीसी ने बड़ी उम्मीद से वेस्टइंडीज के साथ अमेरिका को टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी सौंपी. दरअसल, आईसीसी को उम्मीद थी इस टूर्नामेंट के बाद अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा और फैंस की तादाद बढ़ेगी, लेकिन खबर अच्छी नहीं है. अमेरिकी लोगों को टी20 वर्ल्ड कप से बहुत ज्यादा लेना-देना नहीं है. आलम यह है कि अमेरिका के पास कोई अपना टेलीविजन कमेंटेटर तक नहीं है. अमेरिकी लोग क्रिकेट देखने स्टेडियम कम आ रहे हैं, साथ ही कमेंटेटर्स की कमी ने बता दिया कि अब तक अमेरिका को क्रिकेट रास नहीं आया है.
... तो अमेरिका से आगे निकल गया ब्राजील!
हालांकि, अमेरिका के पड़ोसी मुल्क ब्राजील ने जरूर इंटरेस्ट दिखाया है. टी20 वर्ल्ड कप कवर करने के लिए ब्राजील ने अपने कमेंटेटर्स का पैनल भेजा है, ताकि मैचों को स्थानीय भाषा में ब्राजील के लोगों तक पहुंचा जाया सके, जबकि ब्राजील इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है. लेकिन अमेरिका ने आईसीसी की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, इस वक्त क्रिकेट के प्रति अमेरिका में जिस तरह के हालात हैं, ऐसा माना जा रहा है कि परिस्थितियां जल्दी बदलने वाली नहीं है. बताते चलें कि अमेरिका पहली दफा किसी आईसीसी टूर्नामेंट को होस्ट कर रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज के अलावा अमेरिका को मिली है.
बताते चलें कि पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हुआ. इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज मैच हो चुके हैं. अब सुपर-8 राउंड खेले जा रहे हैं. आज टीम इंडिया अपना पहला सुपर-8 राउंड मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारत और अफगानिस्तान की टीमें बारबाडोस में आमने-सामने होगी. भारतीय समयनुसार मैच रात 8 बजे शुरू होगा. इसके बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 22 जून को खेलना है. जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को खेलेगी.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2024: 11 सालों का सूखा खत्म कर पाएगी टीम इंडिया? मिडिल ऑर्डर पर टिकी निगाहें