यूनाइटेड स्टेट अमेरिका क्रिकेट टीम पहली बार टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने के लिए तैयार है. अमेरिका की टीम यूनाइटेड अरब अमीरात के साथ अपनी पहली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच दो टी-20 और एक वनडे मैच खेला जाएगा जो कि अनॉफिशियल मुकाबला होगा.
दोनों टी-20 मुकाबला आईसीसी एकेडमी ओवल-1 मैदान पर 15 और 16 मार्च को खेला जाएगा.
यूएई के खिलाफ इस ऐतिहासिक सीरीज के लिए अमेरिका ने अपनी 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है जिसका नेतृत्व सौरव नेत्रवालकर करेंगे.
यूएई के खिलाफ अमेरिका का यह दौरा इसी साल अप्रैल में खेले जाने आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन-2 को ध्यान में रख कर किया जा रहा है. अमेरिकी टीम का पूरा ध्यान यूएई के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर आईसीसी से वनडे दर्जा प्राप्त करने पर होगी.
अमेरिका की इस टीम में जेवियर मार्शल जैसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है जो वेस्टइंडीज के लिए 37 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेल चुके हैं. वहीं इस टीम में मिडियम पेसर जसदीप सिंह को भी जगह मिली है.
अमेरिकी क्रिकेट टीम में कुल पांच भारतीय मूल क्रिकेटर खेल रहे हैं. भारतीय मूल के अलावा पाकिस्तानी मूल के दो जबकि श्रीलंका के एक क्रिकेटर को शामिल किया गया है.
टीम:
सौरव नेत्रवालकर (कप्तान), एलमोर हचिंसन, एरोन जोन्स, नोस्टुश केंजगे, मुहम्मद अली खान, जानिसार खान, जसकरन मल्होत्रा, जेवियर मार्शल, मोनल पटेल, टिमिल पटेल, रॉय सिल्वा, जसदीप सिंह, स्टीवन टेलर, हेडन वॉल्श जूनियर.