T20 World Cup 2024: भारत में खेलने के लिए आएगी USA की टीम, कन्फर्म कर लिया 2026 का टिकट
T20 World Cup 2024 USA: /यूएसए क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है. अब वह भारत में भी खेलने के लिए आएगी.
T20 World Cup 2024 USA: यूएसए ने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. यूएसए सुपर 8 में पहुंच गई है. यहां उसका पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से होगा. यूएसए और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जून को मैच खेला जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि अब यूएसए की टीम भारत भी खेलने आएगी. उसने टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. यूएसए 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में हिस्सा लेगी.
दरअसल यूएसए ने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. उसने चार ग्रुप मैचों में से तीन में जीत दर्ज की. वहीं एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. अब वह सुपर 8 में पहुंच गई है. अब वह टी20 विश्व कप 2026 में खेलने के लिए भारत भी पहुंचेगी. यूएसए के दमदार खिलाड़ी सौरभ नेत्रवलकर काफी चर्चा में रहे. उन्होंने टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया.
यूएसए ने पाकिस्तान को दी थी मात -
यूएसए ने अपने पहले मैच में कनाडा को 7 विकेट से रौंदा था. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की थी. उसने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया था. यूएसए ने भारत के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि वे इस मैच को जीत नहीं पाए. लेकिन भारत के लिए भी जीत को आसान नहीं होने दिया. यूएसए का एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
सुपर 8 में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज से भिड़ेगी यूएसए -
यूएसए को सुपर 8 में तीन मैच खेलने हैं. यहां उसका पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से है. यह मुकाबला एंटीगुआ में 19 जून को खेला जाएगा. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच होगा. यह मैच बारबाडोस में 21 जून को खेला जाएगा. यूएसए का तीसरा मैच बी1 टीम से होगा. यह मैच बारबाडोस में 23 जून को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: भारत समेत 6 टीमों ने सुपर 8 के लिए किया क्वालीफाई, इन 10 को जाना पड़ा बाहर, ये रहा पूरा गणित