IND vs USA T20 World Cup 2024: भारत और यूएसए के बीच टी20 विश्व कप 2024 का 25वां मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. वह इस मैच को जीतते ही सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लेगी. भारत की जीत का सीधा फायदा पाकिस्तान को होगा. पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत की जीत की दुआ करेंगे. अगर भारत जीतता है तो यूएसए का नेट रन रेट खराब होगा. इसका पाकिस्तान को फायदा हो सकता है.


अगर ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल को देखें तो टीम इंडिया टॉप पर है. उसने 2 मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं. उसके पास 4 पॉइंट्स हैं. भारत का नेट रन रेट +1.455 है. यूएसए दूसरे नंबर पर है. उसने भी दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं. उसका नेट रन रेट +0.626 है. अब पाकिस्तान की बात करते हैं. पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है. उसने 3 मैच खेला है और 1 जीता है. उसके पास 2 पॉइंट्स हैं. इसके साथ ही नेट रन रेट +0.191 है. 


अगर यूएसए की टीम हारती है तो पाक अगला मैच जीतकर पॉइंट्स बराबरी की कोशिश करेगी. पाकिस्तान का एक ही ग्रुप मैच बचा है, जो कि आयरलैंड से है. यह मैच 16 जून को खेला जाएगा. पाकिस्तान को यूएसए ने हरा दिया था. वहीं इसके बाद उसे टीम इंडिया ने हराया. पाकिस्तान एक मैच कनाडा के खिलाफ 7 विकेट से जीता. अगर भारतीय टीम को यूएसए के खिलाफ हार मिलती है तो इसका सबसे बड़ा नुकसान पाकिस्तान को होगा. 


बता दें कि ग्रुप बी में से ऑस्ट्रेलियाई टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. उसने 3 मैच खेले हैं और तीनों जीते हैं. नामीबिया की टीम एलिमिनेट हो चुकी है. ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका की टीम क्वालीफाई कर चुकी है. दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैच खेले हैं और तीनों जीते हैं. उसके पास 6 पॉइंट्स हैं.


यह भी पढ़ें : PAK vs CAN: कनाडा के खिलाफ जीत तो गई पाकिस्तान, लेकिन मोहम्मद रिज़वान ने कर दिया शर्मसार