USA और आयरलैंड का मैच बारिश की वजह से रद्द, पाकिस्तान सुपर-8 की रेस से बाहर
USA vs IRE: यूएसए और आयरलैंड के मैच को रद्द घोषित कर दिया गया है. खराब मौसम और बारिश के कारण हुई मैदान की बेकार हालत के कारण टॉस भी नहीं हो सका.
![USA और आयरलैंड का मैच बारिश की वजह से रद्द, पाकिस्तान सुपर-8 की रेस से बाहर usa vs ire match cancelled due to heavy rain t20 world cup 2024 usa enters super 8 pakistan eliminated USA और आयरलैंड का मैच बारिश की वजह से रद्द, पाकिस्तान सुपर-8 की रेस से बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/d78a3aae1bd9e51fd23210aa13384f6f1718379746376975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
USA vs IRE: 14 जून को होने वाला यूएसए बनाम आयरलैंड मैच खराब मौसम और बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है. सेंट्रल ब्रोवार्ड रीज़नल पार्क स्टेडियम फ्लोरिडा के लॉडरहिल क्षेत्र में स्थित है, जहां पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही थी. मैच ऑफिशियल्स और अंपायरों ने कई बार मैदान की परिस्थितियों को परखा, लेकिन भारतीय समयानुसार 9:30 बजे यूएसए बनाम आयरलैंड मैच को रद्द घोषित कर दिया गया. मुकाबला रद्द होने से मेजबान USA ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में जगह बना ली है. इस मैच के कारण पाकिस्तान को बहुत तगड़ा झटका लगा है.
सुपर-8: USA इन, पाकिस्तान आउट
आयरलैंड के खिलाफ मैच रद्द होने से यूएसए को एक अंक मिल गया है, जिससे उसके 5 अंक हो गए हैं. इसी के साथ यूएसए ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 स्टेज में स्थान पक्का कर लिया है. पाकिस्तान टीम और उसके फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि आयरलैंड हर हाल में यूएसए को हरा दे क्योंकि यूएसए के हारने की स्थिति में पाक टीम की सुपर-8 की उम्मीद जिंदा रह सकती थी. मगर मुकाबला रद्द होने से पाकिस्तान टीम की टी20 वर्ल्ड कप से छुट्टी हो गई है. अब चाहे पाकिस्तान, आयरलैंड से जीत भी जाए तो वह अगले चरण में प्रवेश नहीं कर सकेगी.
फ्लोरिडा में हैं बाढ़ जैसे हालात
अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के कई क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. इन्हीं में से एक लॉडरहिल क्षेत्र भी है, जहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रीज़नल पार्क स्टेडियम में यूएसए और आयरलैंड का मैच खेले जाना था. इसी मैदान पर भारत बनाम कनाडा और पाकिस्तान बनाम आयरलैंड मैच भी खेला जाना है. खराब मौसम और लगातार बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है. ऐसे में ग्रुप ए के बाकी तीनों मैच बारिश की भेंट चढ़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)