USA vs Ireland: यूएसए (USA Cricket) अगले महीने आयरलैंड क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगा. इस दौरान दो मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. यह क्रिकेट सीरीज कई मायनों में ऐतिहासिक होगी. ऐसा पहली बार होगा, जब यूएसए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली किसी देश की मेजबानी करेगा. यूएसए क्रिकेट ने मंगलवार को इस सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया. यह यूएसए के लिए अपनी टीम के प्रदर्शन को सुधारने का बेहतरीन मौका होगा. 


कब खेली जाएगी टी20 और वनडे सीरीज? 
यूएसए और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज 22 दिसंबर 2021 से होगा. सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 23 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा वनडे मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी. दूसरा मैच 28 दिसंबर और तीसरा मैच 30 दिसंबर को खेला जाएगा. खास बात यह है कि यह सभी मुकाबले लॉडरहिल में खेले जाएंगे. 






आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ऐसा रहा आयरलैंड का प्रदर्शन?
आयरलैंड की टीम ने हाल ही में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 के राउंड वन के मुकाबले खेले थे. हालांकि टीम सुपर 12 में जगह नहीं बना पाई थी. आयरलैंड ने पहले मुकाबले में नीदरलैंड को हराया था, लेकिन फिर टीम को श्रीलंका और नामीबिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. आयरलैंड की टीम पिछले कुछ सालों से संघर्ष कर रही है. आयरलैंड की टीम ने साल 2007, 2011 और 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सुर्खियां बटोरी थीं. इस साल की शुरुआत में आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया था. हालांकि टीम T20 वर्ल्ड कप में अच्छी लय बरकरार नहीं रख सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. 


यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में Rohit Sharma को मिली कप्तानी, फैंस बोले- नया युग शुरू हुआ


IND vs NZ: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हुए ये नए चेहरे, इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता, जान लीजिए