USA vs PAK Azam Khan: यूएसए ने पहली बार पाकिस्तान को टी20 विश्व कप में हराया. उसने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर में जीत दर्ज की. इस मुकाबले में पाकिस्तान खिलाड़ी आजम खान कुछ खास नहीं कर सके. वे पहली ही गेंद पर जीरो पर आउट हो गए. आजम को इस मैच के बाद काफी ट्रोल होना पड़ा. उन्हें एक शख्स ने एक हजार पाउंड का बता दिया. इसके साथ ही उन्हें बकरार करा दिया.


दरअसल एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स पाक क्रिकेट आजम खान को बुरी तरह लताड़ते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ''अरे क्या कसूर है भाई. इसे कहां से पकड़ा. ऐसे कैच पकड़ रहा है बर्गर किंग का बच्चा. ये खेलेगा क्रिकेट. आजम खान 1000 पाउंड का जो आपने छोड़ा हुआ है, इसका रोल क्या है? बैटिंग ये नहीं कर सकता, फील्डिंग ये नहीं कर सकता. कीपिंग ये नहीं कर सकता.'' हालांकि अब यह वीडियो कई जगह से हटाया जा चुका है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आजम को ट्रोल कर रहा शख्स पाकिस्तानी पत्रकार है. 


अगर आजम के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो वह अच्छा नहीं रहा है. आजम ने पाकिस्तान के लिए अभी तक 14 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान सिर्फ 88 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 30 रन रहा है. आजम ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था. अब वे टी20 विश्व कप में भी खेल रहे हैं.


बता दें कि पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 159 रन बनाए. इसके जवाब में यूएसए ने स्कोर बराबर कर लिया. यूएसए ने सुपर ओवर में दमदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को हरा दिया.


 






यह भी पढ़ें : USA vs PAK: पाकिस्तान के साथ जो कभी नहीं हुआ वो बाबर आजम ने करवा दिया, यूएसए से पहले इन टीमों ने धोया