USA vs SA: आज अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा सुपर-8 का पहला मैच, जानें दोनों की प्लेइंग XI
USA vs SA T20 World Cup 2024: सुपर-8 का पहला मैच आज यानी 19 जून, बुधवार को अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. यह मैच एंटिगुआ में होगा.
![USA vs SA: आज अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा सुपर-8 का पहला मैच, जानें दोनों की प्लेइंग XI USA vs SA T20 World Cup 2024 Super-8 South Africa and United States probable playing XI USA vs SA: आज अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा सुपर-8 का पहला मैच, जानें दोनों की प्लेइंग XI](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/19/6e65b4cf2e148b7459b703947d02474f1718760094841582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
USA vs SA T20 World Cup 2024 Super-8: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. आज (19 जून, बुधवार) से टूर्नामेंट में सुपर-8 मुकाबलों की शुरुआत होगी. सुपर-8 का पहला मैच अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. यह ग्रुप-2 का मैच होगा. इस मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका ज़्यादा मज़बूत दिखाई दे रही है क्योंकि टीम ने ग्रुप स्टेज के चारो मुकाबले जीते हैं. आज सुपर-8 में भिड़ंत के लिए दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी. तो आइए जानते हैं क्या हो सकती हैं दोनों ही प्लेइंग इलेवन.
दोनों ही टीमों ने ग्रुप स्टेज के मुकाबले अमेरिका में खेले. अब सुपर-8 के मैच वेस्टइंडीज़ में होंगे. ऐसे में टीम में बदलाव की तो ज़रूरत होगी. सबसे ज़्यादा बदलाव स्पिनर्स के रूप में देखने को मिल सकते हैं. अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका का आमना-सामना एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होगा. यहां टीमें प्लेइंग इलेवन में ज़्यादा-ज़्यादा से स्पिनर्स के टीम में शामिल करना चाहेंगी.
अफ्रीका की टीम में क्या हो सकते हैं बदलाव
अफ्रीका की टीम में केशव महाराज के रूप में एक एक्ट्रा स्पेशलिस्ट स्पिनर देखने को मिल सकता है. नेपाल के खिलाफ खेले गए ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में केशव महाराज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. अब सुपर-8 के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में पर्मानेंट जगह मिल सकती है.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, ओटनील बार्टमैन, तबरेज़ शम्सी.
अमेरिका में कप्तान मोनांक पटेल की हो सकती है वापसी
भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अमेरिका के नियमित कप्तान मोनांक पटेल हल्की इंजरी के चलते नहीं खेल सके थे. मोनांक की जगह आरोन जोन्स ने टीम की कमान संभाली थी. अब सुपर-8 के पहले मैच में कप्तान मोनांक की वापसी हो सकती है.
अमेरिका की संभावित प्लेइंग इलेवन
मोनांक पटेल (कप्तान), स्टीवन टेलर, एंड्रीज़ गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)