T20 World Cup 2024 Points Table: वेस्टइंडीज ने शाई होप की विस्फोटक पारी के दम पर यूएसए को हरा दिया. उसने 9 विकेट से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज की जीत के साथ टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 की पॉइंट्स टेबल का गणित बदल गया है. वेस्टइंडीज को इस जीत के साथ दो पॉइंट्स मिले हैं. लेकिन उसका सेमीफाइनल तक पहुंचना मुश्किल होगा. उसने दो मैच खेले हैं और एक में जीत दर्ज की है. 


दरअसल सुपर 8 के दो ग्रुप हैं. इसमें वेस्टइंडीज ग्रुप 2 में है. इस ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका टॉप पर है. उसने 2 मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं. दक्षिण अफ्रीका के पास 4 पॉइंट्स हैं. उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है. वेस्टइंडीज ने 2 मैच खेले हैं और 1 जीता है. वहीं इंग्लैंड ने भी 2 खेले हैं और एक जीता है. वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अगला मैच हर हाल में जीतना होगा. उसका दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला होगा. वहीं इंग्लैंड की हार के बाद ही वह आगे बढ़ पाएगी.


सुपर 8 के ग्रुप 1 की बात करें तो इसमें भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश हैं. ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. उसने 1 मैच खेला है और जीता है. भारत ने भी एक मैच खेला है और जीता है. लेकिन टीम इंडिया का नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से कम है. इस वजह से वह दूसरे नंबर पर है. अफगानिस्तान तीसरे नंबर पर है. उसने एक मैच खेला है और इसमें हार का सामना किया है. बांग्लादेश सबसे निचले स्थान पर है.


बता दें कि यूएसए ने पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवरों में ऑलआउट होने तक 128 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए शाई होप ने विस्फोटक प्रदर्शन किया. उन्होंने 39 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए. होप ने 4 चौके और 8 छक्के लगाए.


यह भी पढ़ें : IND vs BAN: एंटीगुआ की पिच टीम इंडिया को दिला सकती है जीत, समझें कैसे बांग्लादेश के लिए होगी मुश्किल