Virat Kohli: 'यह खिलाड़ी इस दौर का...', अब उसैन बोल्ट ने विराट कोहली के लिए कह डाली बड़ी बात
Usain Bolt: टी20 वर्ल्ड कप के लिए दुनिया के मशहूर धावक उसैन बोल्ट को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. वहीं, अब इस दिग्गज ने विराट कोहली, सचिन, लारा और अकरम समेत बाकी क्रिकेटरों पर अपनी बात रखी है.
Usain Bolt On Virat Kohli & Cricket: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका करेगा. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के लिए दुनिया के मशहूर धावक उसैन बोल्ट को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. दरअसल, क्रिकेट के लिए उसैन बोल्ट की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. इस दिग्गज को क्रिकेट से खासा लगाव है. अब उसैन बोल्ट ने विराट कोहली और क्रिकेट पर अपनी बात रखी है. क्या आप जानते हैं कि उसैन बोल्ट शुरूआती दिनों में तेज गेंदबाज बनना चाहते थे? इसका श्रेय वह अपने पिता को देते हैं. साथ ही उन्होंने विराट कोहली के अलावा पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम को याद किया.
विराट कोहली, सचिन, लारा और अकरम के लिए उसैन बोल्ट ने क्या कहा?
उसैन बोल्ट पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के दीवाने रहे हैं. लेकिन आज के मौजूदा दौर में उसैन बोल्ट को कौन पसंद हैं? दरअसल, आज के क्रिकेटरों में उसैन बोल्ट के फेवरेट विराट कोहली हैं. उसैन बोल्ट का मानना है कि इस दौर के क्रिकेटरों में विराट कोहली सबसे आगे हैं. इस खिलाड़ी के आसपास कोई नहीं है. साथ ही उसैन बोल्ट कहते हैं कि वह अपने बचपन के दिनों पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम को काफी पसंद करते थे. खासकर, वसीम अकरम की इनस्विंग गेंदों के दीवाने थे.
तकरीबन 10 साल पहले भारत आए थे उसैन बोल्ट...
उसैन बोल्ट ने आखिरी बार तकरीबन 10 साल पहले भारत का दौरा किया था. वह साल 2014 में भारत आए थे. उसैन बोल्ट ने कहा कि वह भविष्य में फिर भारत जाना पसंद करेंगे. बताते चलें कि उसैन बोल्ट को टी20 वर्ल्ड कप के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से हो रहा है. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी. इसके बाद टीम इंडिया अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होगी.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: 4 दिन 5 मैच... प्लेऑफ की रेस हुई बेहद मजेदार', धोनी-कोहली की टीम का क्या होगा?