न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने रविवार को दोनों देशों के बीच चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली को 19 रनों पर पवेलियन भेज दिया. बोल्ट ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली की रन गति पर लगाम लगाना उनकी टीम के लिए फायदेमंद रहा. कोहली न्यूजीलैंड के साथ जारी पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 19 रन पर बोल्ट का शिकार बन बैठे. भारतीय कप्तान पहली पारी में भी केवल दो ही रन बना पाए थे.
बोल्ट ने तीसरे दिन की खेल समाप्ति के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "आमतौर पर कई बार हम चूकते हैं तो वह बाउंड्री जड़ देते हैं. हमारी सोच के अनुसार हम इस पर रोक लगाने की कोशिश कर रहे थे. मेरे लिए विकेट का इस्तेमाल करना और शॉट गेंदें फेंकना अच्छी योजना थी, जिससे उनकी रन गति को नियंत्रित किया जा सके." उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि हमें दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आना पड़ेगा."
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 144 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अभी भी 39 रन पीछे हैं. बोल्ट ने आज के दिन 3 विकेट लिए. अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं.
विराट के खिलाफ मैंने शॉर्ट गेंदों का इस्तेमाल किया जिसका फायदा मिला और उनका विकेट आ गया: बोल्ट
ABP News Bureau
Updated at:
23 Feb 2020 06:48 PM (IST)
बोल्ट ने कहा कि आमतौर पर कई बार हम चूकते हैं तो वह बाउंड्री जड़ देते हैं. हमारी सोच के अनुसार हम इस पर रोक लगाने की कोशिश कर रहे थे. मेरे लिए विकेट का इस्तेमाल करना और शॉट गेंदें फेंकना अच्छी योजना थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -