एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में उस्मान ख्वाजा और जेम्स पैटिन्सन का खेलना हुआ तय
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने खुलासा किया है कि एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा और जेम्स पैटिन्सन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक अगस्त से एशेज सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि पहले टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा और तेज गेंदबाज जेम्स पैटिन्सन टीम का हिस्सा होंगे. 'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' ने लैंगर के हवाले से बताया, "उस्मान ख्वाजा जरूर खेलेंगे. वह फिट और तैयार हैं. वह अच्छा खेल भी रहे हैं."
लैंगर ने कहा, "वह हमारे लिए एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 40 का है. उनकी हैमस्ट्रिंग की चोट भी ठीक हो गई है, वह अच्छी तरह से चल रहे हैं और उन्होंने सभी फिटनेस टेस्ट पास कर लिए हैं इसलिए वह खेलने के लिए तैयार हैं. वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे."
पैटिन्सन पर बयान देते हुए उन्होंने कहा, "यह एक शानदार कहानी है. पीठ की सर्जरी के बाद इतनी मेहनत करके वापस आना. पहले टेस्ट मैच के लिए उनके चुने जाने की संभावना अधिक है."
ख्वाजा ने सोमवार को फिटनेस टेस्ट पास किया.
आपको बता दें कि दोनों ही टीमों के इस प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला 1 से 4 अगस्त के बीच खेला जाएगा. पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज का दूसरा मैच 14 से 18 अगस्त, तीसरा टेस्ट 22 से 26 अगस्त, चौथा टेस्ट मैच 4 से 8 सितंबर, पांचवा और मैच 12 से 16 सिंतबर के बीच खेला जाएगा.