कोरोना वायरस के कारण इस वक्त दुनियाभर में क्रिकेट मैच ठप पड़े हुए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग स्थगित हो चुकी है, जबकि टी20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज पर सभी की निगाहें हैं. ऐसा माना जा रहा है कि नवंबर-दिसंबर में होने वाली ये सीरीज स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही खेली जा सकती है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का मानना है कि ये मेजबान टीम को फायदा पहुंचा सकता है.


ख्वाजा ऑस्ट्रेलियाई टीम का नियमित हिस्सा हैं. वो 2018-19 में दोनों टीमों के बीच हुई टेस्ट और वनडे सीरीज का हिस्सा थे. उस सीरीज को याद करते हुए ही ख्वाजा ने कहा कि भारतीय टीम को तब ऑस्ट्रेलिया में जबरदस्त समर्थन हासिल हुआ था.


खाली स्टेडियम में भारत के खिलाफ सीरीज के मुद्दे पर फॉक्स न्यूज से बात करते हुए ख्वाजा ने कहा, "जाहिर तौर पर ये हमारे लिए फायदेमंद होगा. मुझे याद है जब आखिरी बार वनडे सीरीज के लिए उनकी टीम यहां आई थी, तब भारतीय टीम को भारी समर्थन मिला था."


MCG में भी भारतीय फैंस का दबदबा


दुनिया के सबसे बड़े और क्रिकेट जगत में बेहद खास स्थान रखने वाले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के बारे में बात करते हुए ख्वाजा ने कहा, "खासकर मेलबर्न में. वहां जितने भी प्रवासी हैं, वो स्टेडियम में मौजूद थे और जब भारत मैच में हावी होता था तो आपको इसका एहसास दिला देते थे."


ख्वाजा ने कहा कि ये चौंकाने वाला था क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उनके ही घरेलू मैदानों में भारतीय फैंस के समर्थन ने एकतरफा माहौल बना गया था. हालांकि ख्वाजा ने माना कि उस सीरीज में भारत बेहतर टीम थी.


पिछली सीरीज में टीम से ड्रॉप किए गए ख्वाजा ने कहा, "पिछली बार उनकी टीम कमाल की थी. हम जीत सकते थे लेकिन पुजारा ने बेहतरीन बैटिंग की और कोहली ने अच्छी कप्तानी की."


भारतीय टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी. यहां भारतीय टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी. दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज भी ऑस्ट्रेलिया में ही हुई थी, जिसमें भारतीय टीम ने जीतकर इतिहास रचा था.


ये भी पढ़ें


क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे विवादित और अनोखे बैट, कुछ की वजह से मचा बवाल