Usman Khawaja Stats: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2023 का पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने पहली पारी 8 विकेट पर 393 रन बनाकर घोषित की. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 152 गेंदों पर नाबाद 118 रनों का योगदान दिया. जो रूट ने अपनी शतकीय पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर उस्मान ख्वाजा ने बेहतरीन शतक लगाया. खबर लिखे जाने तक उस्मान ख्वाजा 209 गेंदों पर 102 रन बनाकर खेल रहे हैं. वह अब तक अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं.


उस्मान ख्वाजा खत्म किया 7 साल का सूखा!


यह उस्मान ख्वाजा के टेस्ट करियर का 15वां शतक है. वहीं, इसके अलावा उस्मान ख्वाजा साल 2015 के बाद एशेज में शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर हैं. इससे पहले एशेज में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर क्रिस रोजर्स ने साल 2015 में शतक बनाया था. अब उस्मान ख्वाजा ने तकरीबन 8 साल बाद एशेज में शतक बनाया है. यानि, इस तरह कोई भी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर साल 2015 के बाद शतक में नाकाम रहे.






अब तक पहले टेस्ट में क्या हुआ?


वहीं, उस्मान ख्वाजा ने साल 2022 के बाद टेस्ट फॉर्मेट में सातवीं बार शतक का आंकड़ा पार किया है. उस्मान ख्वाजा के अलावा जो रूट ने साल 2022 के बाद 7 शतक जड़े हैं. जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 6 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. बहरहाल, इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड के 393 रनों के जवाब में खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 विकेट पर 243 रन बना चुकी है. फिलहाल, कंगारू टीम पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 150 रन पीछे है. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं. अब तक इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और मोईन अली ने 2-2 विकेट झटके हैं. जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया.


ये भी पढ़ें-


Rohit Sharma India: रोहित की खराब फॉर्म पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी प्रतिक्रिया, बताया कैसे हो सकती है वापसी